twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    संजय दत्त ने कैंसर से ठीक होने के दौरान सबसे पहले की थी KGF 2 के क्लाइमैक्स की शूटिंग!

    |

    जल्द रिलीज होने वाली फिल्म KGF 2 इन दिनों खूब चर्चा में है। फिल्म से संजय दत्त का किरदार आधीरा को काफी तारीफ मिल रही है। खास बात है कि फिल्म के प्रोडक्शन के वक्त भारत में कोविड बुरी तरह फैला था और उसी समय एक्टर संजय दत्त को भी अपने कैंसर की बीमारी की भी जानकरी मिली थी। लेकिन कैंसर से ठीक होने के बाद संजय ने सबसे पहले KGF 2 के लिए अपनी शूटिंग को शुरू किया था और वह भी उसके क्लाइमेक्स सीन के साथ।

    यह करना कितना मुश्किल भरा था, इस बात को संजय ने खुद शेयर किया है। अभिनेता कहते हैं, "हां, ये मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरे परिवार के लिए भी चुनौतीपूर्ण था। मेरा तभी भी इलाज चल रहा था, कीमो के सेशंस चल रहे थे, और जब मैंने क्लाइमेक्स के लिए शूटिंग शुरू की तब मैं पूरी तरह से उससे मुक्त नहीं हुआ था।"

    sanjay-dutt-opens-up-on-shooting-kgf-chapter-2-post-battling-cancer

    रणबीर कपूर- आलिया भट्ट की हल्दी-मेंहदी की रस्मों में पहुंचे रिद्धिमा, करीना, करिश्मा समेत सभी करीबी,PICSरणबीर कपूर- आलिया भट्ट की हल्दी-मेंहदी की रस्मों में पहुंचे रिद्धिमा, करीना, करिश्मा समेत सभी करीबी,PICS

    संजय दत्त ने आगे कहा, "कभी-कभी आपको वही करना पड़ता है जो आपको करना होता है। और करना तब आसान हो जाता है जब आपके जीवन में रॉक-सॉलिड सपोर्ट सिस्टम हो। मेरे परिवार की ताकत, मेरे जुनून और जिम्मेदारी ने मुझे एक्टिंग में वापस लाने के लिए मानसिक रूप से साहसी बनाए रखा। मेरी परवरिश कभी ना हार मानने वाले मोटो के साथ हुई है। भगवान दयालु रहे हैं, आज मैं कैंसर मुक्त हूं और अपने सामान्य में वापस आ गया हूं।"

    बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय की सेहत का ध्यान रखते हुए फिल्म के मेकर्स और निर्माताओं ने संजय दत्त को बॉडी डबल की मदद लेने का सुझाव दिया था, लेकिन उन्होंने बिना बॉडी डबल के पूरे सीन को खुद ही शूट किया।

    संजय दत्त का कहना हैं, "उन्होंने सुझाव दिया कि हम इसे हरे रंग की स्क्रीन के साथ शूट करें। लेकिन एक अभिनेता के रूप में, इस फिल्म की सही शूटिंग मेरे लिए महत्वपूर्ण थी।" कीमोथेरेपी के बाद इतनी कठिनाइयों का सामना करने के बाद, जहां शरीर इतना कमजोर हो जाता है। वहीं संजय दत्त ने शेप में वापस आकर पूरे सीन को शूट किया।

    English summary
    Sanjay Dutt was diagnosed with cancer during the production of KGF Chapter 2 had returned to the set with gusto and strength as soon as he recovered.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X