twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    18 अप्रैल को संजू करेंगे सरेंडर

    |

    हिंदी फिल्मों का रील खलनायक आज रीयल खलनायक साबित हो चुका है। जी हां हम बात कर रहे हैं संजय दत्त की। जो कि 18 अप्रैल को सरेंडर करने वाले हैं। इसलिेए आजकल संजू बाबा अपने रूके हुए कामों को पूरी तरह से निपटाने में जुटे हुए हैं। संजय दत्त इन दिनों अपना सारा ध्यान अपनी फिल्मों, परिवार और पूजा-पाठ में लगा रहे हैं। गम और संकट की इस घड़ी में संजय दत्त के साथ उनका पूरा परिवार खड़ा है।

    संजय दत्त ने सुप्रीम कोर्ट की सजा के बाद एक भी नये प्रोजेक्ट में हाथ नहीं लगा रहे हैं और वो नयी फिल्में जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू नहीं की है, को भी मना कर दिया है। जिसमें घनचक्कर जैसी बड़ी फिल्में भी शामिल हैं। संजय ने अपने निर्माताओं से कहा है कि वो हर हालत में 17 अप्रैल तक शूटिंग पूरा कर लें।

    Actor Sanjay Dutt decides to surrender on April 18.
    संजय दत्त के पूरा बॉलीवुड एक साथ खड़ा है और उनके लिए दया की गुहार लगा रहा है लेकिन कानून के पंडितों का कहना है कि संजू बाबा को माफी मिलना न्यायसंगत नहीं है।

    फिलहाल अब संजय दत्त को कोई करिश्मा ही बचा सकता है। संजय दत्त पर इस समय निर्माताओं का करोड़ो का पैसा लगा है। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को अवैध हथियार रखने के जुर्म में पांच साल की सजा सुनायी है।

    English summary
    Actor Sanjay Dutt decides to surrender on April 18.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X