TRENDING ON ONEINDIA
-
महागठबंधन में अखिलेश के हिस्से आया 'जिला गाजियाबाद', क्या ढहा पाएंगे BJP का किला?
-
शुक्रवार को सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
-
Jio ने लॉन्च किया Jio Group Talk, अब दोस्तों से करें मजेदार और स्टालिश टॉक
-
स्टडी: बस इस एक शब्द से कपल का रिश्ता बनता है मजबूत
-
Total Dhamaal Review: अजय देवगन आपके 205 रुपए नहीं लौटा पाएंगे- डूब गए फैंस के पैसे!
-
INDvEND: एकता बिष्ट की फिरकी में फंसी इंग्लिश टीम, भारत ने 66 रनों से जीता पहला मैच
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
''मैं कोई पागल नहीं हूं.. जो जबरदस्ती जाकर सलमान खान के गले लग जाउंगी....''
हाल ही में सलमान खान और सना खान के गले लगने वाली एक तस्वीर काफी ज्यादा ट्रोल हुई। दरअसल, एक अवार्ड शो के दौरान दोनों आमने सामने आए और गले मिले.. लेकिन गले मिलते वक्त सलमान ने मुठ्ठियां बंद की हुई थी.. जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि सलमाल अनकंफर्टेबल थे।
शाहरूख की 'जब हैरी मेट सेजल'.. ओवरसीज में बंपर ओपनिंग.. धमाकेदार!
बहरहाल, इस बात को लेकर बातें कहीं गई। कई लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि सना खान जबरदस्ती जा कर सलमान खान के गले लग गईं, जबकि सलमान ने उनसे मिलने के इच्छुक भी नजर नहीं आए।
फिर वही हुआ, जिसका इंतजार था। सना खान से जब इस विवाद पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने खुलकर अपना गुस्सा निकाला और साफ साफ कहा कि मैं हैरान हूं कि इतनी छोटी सी बात को कितना बड़ा बना दिया गया है। मुझे इस पूरी खबर पर भरोसा ही नहीं हो रहा।
विश्वास नहीं हो रहा
सना खान ने कहा, मुझे अब तक विश्नास नहीं हो रहा है कि सामान्य तरह से गले मिलने की तस्वीर इस तरह से ट्रोल हो सकती है। लोग सिर्फ इस वजह से इसे ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि गले मिलते वक्त सलमान खान के हाथ बंद हैं। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो इसे awkward तक कह दिया..
मैं कैसे सलमान को अनकंफर्टेबल फील करा सकती हूं
जब सना से पूछा गया कि क्या सलमान खान को गले लगते समय अनकंफर्टेबल लगा? तो सना ने जवाब दिया कि मैं कोई ऐसी शख्स नहीं जिससे मिल कर सलमान खान को ऐसा लगे। ऐसा बोल कर आप लोग मुझे बुरा महसूस करा रहे हो, ऐसा नहीं है कि सलमान खान ने मुझे पहचाना ही नहीं था..
सलमान से ही पूछें
सना ने कहा, क्या पता वो इसी तरह से गले मिलते हों। इस बात का सबसे सटीक जवाब खुद सलमान खान ही दे सकते हैं।
मैं पागल नहीं हूं
सना खान ने कहा कि मैं कोई पागल नहीं हूं जो किसी से जाकर गले मिलूं जब वो मुझसे गले मिलना ना चाहता हो। मेरे सलमान के साथ अच्छे संबंध हैं। हम दोस्त हैं..
सलमान को मैं काफी समय से जानती हूं
मैं वैसी हूं कि किसी से भी बात करने लगूं.. जब सामने वाला मुझसे बात ना करना चाहे। सलमान को मैं काफी समय से जानती हूं। हम कई बार मिल चुके हैं। बात कर चुके हैं। मैं उनके घर भी गई हूं। हमने कई बार साथ में काम किया है.. इसीलिए यहां कुछ भी अजीब नहीं था।
सलमान ने की तारीफ
उन्होंने आगे कहा कि उस वक्त मेरी सलमान से 2 मिनट बात भी हुई थी और उन्होंने मुझे यह भी कहा था कि मैं काफी अच्छी लग रही हूं..
जवाब देते हुए मैने कहा- मैंने 7 किलो वजन घटाया है.. तो सलमान ने कहा कि हां पता चल रहा है....
सलमान 25 सालों से इंडस्ट्री में हैं
सना ने कहा, सलमान 25 सालों से इंडस्ट्री में हैं.. और उन्होंने कई एक्ट्रेसस को बैकलेस ड्रेस में देखा है। यह उनके लिए कोई महत्व नहीं रखता। उन्होंने इंडस्ट्री में इससे भी ज्यादा देखा है।