twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    इस हसीना की एक कप चाय है की चुस्की है इतनी महंगी, कीमत सुन दबा लेंगे दांतो तले उंगली

    |
    sana khan

    Sana Khan Gold Plated Tea: एक्टिंग और ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह चुकीं सना खान भले ही लाइमलाइट से दूर हो चुकी हों लेकिन गाहे बगाहे खबरों में वो आ ही जाती हैं। आज भी उनके फैंस हैं जो उन्हें चाहते हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं। हालांकि सना अब काफी बिंदास लाइफ जी रही हैं और उनका लाइफस्टाल बेहद लैविश है। आज हम आपको सना खान के एक कप चाय की कीमत बताने जा रहे है। दरअसल ये कोई नॉर्मल चाय नहीं बल्कि बुर्ज खलीफा की गोल्ड प्लेटेड चाय है। ये सना की थ्रौबेक तस्वीरे हैं।

    इतनी है कीमत
    सना खान ने दुबई के बुर्ज खलीफा में 24K गोल्ड प्लेटेड चाय का जायका लिया और जैसे ही ये तस्वीरें सना खान ने शेयर की इन्हें वायरल होते भी देर नहीं लगी। वहीं गोल्ड की चाय पीने के बाद इस चाय की कीमत पर भी खूब चर्चा हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस एक कप चाय की कीमत 160 दिरहम है यानी 3300 रुपये।

    दुनिया का सबसे ऊंचा रेस्ट्रां
    दुबई में सना ने इस चाय का मजा Atmosphere Dubai नाम के रेस्ट्रोरेंट में लिया। जो दुनिया का सबसे ऊंचाई पर बना रेस्ट्रोरेंट बताया जाता है। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब सना खान दुबई के बुर्ज खलीफा गई हों बल्कि ये उनकी फेवरेट डेस्टिनेशन है और अक्सर वो दुबई घूमने जाती रहती हैं।

    सोशल मीडिया पर रहती है खूब एक्टिव
    बता दें सना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो सोशल मीडिया पर हर दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

    Read more about: sana khan television
    English summary
    एक्टिंग और ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह चुकीं सना खान भले ही लाइमलाइट से दूर हो चुकी हों लेकिन गाहे बगाहे खबरों में वो आ ही जाती हैं. आज भी उनके फैंस हैं जो उन्हें चाहते हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं. हालांकि सन अब काफी बिंदास लाइफ जी रही हैं और उनके लाइफस्टाल बेहद लैविश है. आज हम आपको सना खान के एक कप चाय की कीमत बताने जा रहे है.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X