twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' पर भारी पड़ रही है कमल हसन की 'विक्रम'!

    By Filmibeat Desk
    |

    यशराज बैनर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 दिनों से शुरु की जा चुकी है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज काफी ठंडा है। बताया जा रहा है कि भूल भुलैया 2 की एडवांस बुकिंग में बुधवार को जहां 30 हजार टिकट बिके थे, सम्राट पृथ्वीराज के सिर्फ 10 हजार के लगभग की बिके हैं।

    भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 14.11 करोड़ की ओपनिंग दी थी। 'सम्राट पृथ्वीराज' से भी कुछ ऐसे ही आंकड़ों की उम्मीद है। हालांकि 'सम्राट पृथ्वीराज' देशभर में काफी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की जा रही है। स्क्रीन के मामले में यह अक्षय कुमार की आजतक की सबसे बड़ी रिलीज होगी। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हो रही है।

    samrat-prithviraj-advance-booking-report-looks-dull-akshay-kumar-film-to-take-slow-start

    गृह मंत्री अमित शाह ने की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की तारीफ, अक्षय कुमार समेत पूरी टीम को दी बधाईगृह मंत्री अमित शाह ने की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की तारीफ, अक्षय कुमार समेत पूरी टीम को दी बधाई

    Recommended Video

    Samrat Prithviraj movie review; कैसी है Akshay Kumar Manushi की ये फिल्म ? | FilmiBeat #Bollywood

    इस बीच, अक्षय कुमार भी काफी जोरशोर से साथ फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। बुधवार और गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह के लिए फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी। ट्रेड पंडितों की मानें तो गुरुवार के अंत तक एडवांस बुकिंग में उछाल की उम्मीद करते हैं।

    सम्राट पृथ्वीराज के साथ ही साउथ की दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं- विक्रम और मेजर। तीनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग को देखा जाए तो सबसे जबरदस्त रिपोर्ट कमल हसन स्टारर फिल्म की विक्रम की है। दक्षिण भारत में ये अक्षय कुमार की फिल्म को बड़ी टक्कर दे सकती है। हालांकि तीनों ही फिल्मों की सफल वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करती है।

    डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी 'सम्राट पृथ्वीराज' काफी भारी भरकम बजट पर बनी है, लिहाजा फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर्स से काफी उम्मीदें जुड़ी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 300 करोड़ तक का है।

    ध्यान देने वाली बात है कि अक्षय कुमार की पिछली फिल्म 'बच्चन पांडे' बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रही थी। साथ ही राजनीतिक टिप्पणियों की वजह से एक खास वर्ग में अभिनेता को लेकर काफी नाराजगी है। इस सबका असर फिल्म की ओपनिंग पर दिख सकता है। खैर, फिलहाल उम्मीद है कि इस फिल्म के साथ बॉलीवुड को इस साल की अगली हिट फिल्म मिले।

    English summary
    According to sources, film Samrat Prithviraj advance booking report is dull. Even it started 5 days before the film release, Akshay Kumar's film to take slow start.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X