Just In
- 8 hrs ago
Alia Bhatt ने वर्काउट करते हुए किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख खुश हो जाएंगे रणबीर और श्रद्धा!
- 9 hrs ago
सिद्धार्थ-कियारा की शादी की खबरों के बीच इस एक्टर-एक्ट्रेस ने रचाया ब्याह, तस्वीरें हो रहीं वायरल
- 10 hrs ago
नहीं रहीं मशहूर गायिका वाणी जयराम, इसी साल मिला था पद्म भूषण सम्मान
- 10 hrs ago
महंगे होटल नहीं पिया के घर जाने के लिए अपने घर के आंगन से उठी इन एक्ट्रेसेस की डोली
Don't Miss!
- News
कोरापुट जिले के विकास के लिए प्रतिबद्ध है ओडिशा सरकार: सीएम नवीन पटनायक
- Lifestyle
दिनभर की स्ट्रेस को कम करने के लिए पिएं रोज टी, एक्सपर्ट से जानिए इसे पीने के फायदे
- Finance
SBI : सैलेरी अकाउंट के हैं पूरे 12 फायदे, जानिए कैसे खुलवाएं
- Education
SBI CBO इंटरव्यू एडमिट कार्ड 2022 जारी, यहां से डायरेक्ट डाउनलोड करें
- Automobiles
टाटा की कारों को अपना बनाने का शानदार मौका, मिल रहा गजब का डिस्काउंट
- Technology
Amazon Prime Phone पार्टी सेल: Xiaomi, Samsung और iQOO फोन पर मिल रहा टॉप डील्स
- Travel
ये हैं फरवरी में घूमने वाली भारतीय जगहें...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
पहले तलाक..फिर पड़ी बीमार.. अब ढलते चार्म पर उड़ी खिल्ली तो बुरी तरह टूटीं सामंथा, बोली- जो मुझपर गुजरी है..
Samantha Ruth Prabhu Troll For Losing Charm: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु जो कि प्रोफेशनल लाइफ में काफी शानदार फॉर्म में है वहीं पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ में काफी परेशानियों का सामना कर रही हैं। अब सामंथा बुरी तरह टूटी सी दिखाई दी लेकिन फिर भी वो खुद को काफी स्ट्रॉन्ग बनकर संभालती दिखाई दे रही थीं। दरअसल, एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ में कापी उथल-पुथल सी मची हुई है।
काफी
समय
बाद
दिखीं
सामंथा
नागा
चैतन्य
से
तलाक
के
बाद
सामंथा
खुद
को
पॉजिटिविटी
के
साथ
संभाल
रही
रही
थीं
कि
उन्हें
एक
त्वचा
संबंधी
गंभीर
बीमारी
हो
गई।
आखिरी
बार
फिल्म
'यशोधा'
में
दिखाई
दीं
सामंथा
काफी
समय
से
अपने
इलाज
करा
रही
हैं।
अब
इस
एक्ट्रेस
की
फिल्म
'शाकुंतलम'
रिलीज
होने
के
लिए
तैयार
है
और
हाल
ही
में
इस
फिल्म
का
ट्रेलर
लॉन्च
किया
गया।
ढलते
चार्म
पर
ट्रोल
हुईं
सामंथा
ट्रेलर
लॉन्चिंग
इवेंट
में
सामंथा
काफी
समय
बाद
पब्लिकली
दिखाई
दीं
और
इस
दौरान
हैवी
ट्रीटमेंट
के
कारण
उनका
लुक
काफी
बदला
हुआ
सा
दिखाई
दे
रहा
था.
ऐसे
में
सोशल
मीडिया
पर
उनके
ढलते
चार्म
और
लुक्स
को
लेकर
ट्रोल्स
उनकी
आलोचना
करने
लगे।
इन
ट्रोल्स
को
सामंथा
ने
बेहद
बेबाक
अंदाज
में
जवाह
देकर
चुप
कर
दिया
है।
I pray you never have to go through months of treatment and medication like I did ..
— Samantha (@Samanthaprabhu2) January 9, 2023
And here’s some love from me to add to your glow 🤍 https://t.co/DmKpRSUc1a
मिल
रहे
थे
ऐसे
रिएक्शन
ट्रेलर
लॉन्च
के
मौके
की
कई
तस्वीरें
और
वीडियोज
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रहे
हैं।
जहां
उनके
फैंस
उन्हें
लंबे
समय
के
बाद
देखकर
काफी
खुश
हैं,
वहीं
एक
नेटिजन
ने
यह
कहते
हुए
एक
पोस्ट
की
कि
सामंथा
ने
अपना
चार्म
खो
दिया
है।
एक
ट्विटर
यूजर
ने
ट्वीट
में
एक
'सहानुभूति'
पोस्ट
साझा
करते
हुए
लिखा,
"सामंथा
के
लिए
दुख
हो
रहा
है।
उन्होंने
अपना
सारा
आकर्षण
और
चमक
खो
दी।
जब
सभी
ने
सोचा
कि
वह
तलाक
से
मजबूती
से
बाहर
आ
गई
हैं
और
उनके
पेशेवर
जीवन
में
ऊंचाइयां
आ
रही
हैं,
तो
मायोसिटिस
ने
उन्हें
बुरी
तरह
प्रभावित
किया,
जिससे
वह
फिर
से
कमजोर
हो
गईं।"
हालांकि,
इस
पर
सामंथा
ने
जो
जवाब
दिया,
उसने
फैंस
का
दिल
जीत
लिया
है।
सामंथा
ने
ऐसे
की
बोलती
बंद
इस
पर
प्रतिक्रिया
देते
हुए
सामंथा
ने
लिखा,
"मैं
प्रार्थना
करती
हूं
कि
आपको
कभी
भी
महीनों
के
इलाज
और
दवा
से
नहीं
गुजरना
पड़े,
जैसे
मैंने
किया
था
और
यहां
मेरी
ओर
से
आपकी
चमक
में
जोड़ने
के
लिए
कुछ
प्यार
है।"
इसके
साथ
उन्होंने
एक
सिल्वर
हार्ट
इमोजी
ड्रॉप
किया।
इसके
बाद
सामंथा
के
सपोर्ट
में
उनके
फैंस
भी
आगे
आए
और
पोस्ट
की
आलोचना
की।
सामंथा
को
है
ये
बीमारी
जानकारी
के
लिए
बता
दें
कि
सामंथा
काफी
समय
से
'मायोसिटिस'
नाम
की
ऑटोइम्यून
नामक
बीमारी
से
जूझ
रही
हैं।
उन्होंने
एक
तस्वीर
शेयर
कर
इसकी
जानकारी
दी
थी।
हालांकि,
वह
हमेशा
से
एक
फाइटर
रही
हैं।
उन्होंने
बताया
है
कि
अब
वह
ठीक
हैं
और
जानलेवा
स्थिति
में
नहीं
है।
उनकी
वह
पोस्ट
देखने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें।