twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अबू आजमी- बेटी संग अकेला मत रहो, शैतान सवार, ट्रोलर ने पूछा क्या आयशा टाकिया ससुर के साथ सुरक्षित हैं?

    By Filmibeat Desk
    |

    सलमान खान की वांटेड फिल्म हीरोइन आयशा टाकिया फिल्मों और सोशल मीडिया से काफी समय से दूर हैं। इसके बाद भी वह अपने ससुर अबू आजमी के एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेड कर रही हैं। सोशल मीडिया पर आयशा टाकिया को लेकर यह सवाल किया जा रहा है कि क्या वह सुरक्षित हैं?

    इसकी वजह यह है कि अबू आजमी ने एक चैनल से बातचीत में यह बयान दिया है कि घर में मां बेटी के साथ अकेले नहीं रहना चाहिए। शैतान कभी भी सिर पर सवार हो सकता है। केंद्र सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल कर दी है। इसके बाद से लगातार समाजवाद पार्टी के नेता भिन्न तरीके से इस फैसले को गलत ठहराने की कवायद में हैं।

    Abu azmi,samajwadi party,Ayesha takia

    अबू आजमी सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि घर में मां, बेटी के साथ अकेले नहीं रहना चाहिए। क्योंकि शैतान कभी भी सवार हो सकता है। एक समाचार चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सपा नेता आजमी का कहना है कि अपनी लड़की, मेरी बेटी, मेरी बहन घर में अकेली है तो भी मेरे संस्कार, ये मुझे बताया गया है कि अकेली बेटी के साथ मत रहो।

    अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी की पत्नी एक्ट्रेस आयशा टाकिया

    अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी की पत्नी एक्ट्रेस आयशा टाकिया

    सोशल मीडिया पर अबू आजमी की इस टिप्पणी की निंदा की जा रही है। कई यूजर्स यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी की पत्नी एक्ट्रेस आयशा टाकिया अपने घर में सुरक्षित हैं? एक यूजर ने लिखा है कि आयशा आप अबू आजमी के साथ अकेले कभी मत रहना, वो कुछ भी कर सकते हैं।

    आयशा टाकिया के लिए सवाल उठाया

    आयशा टाकिया के लिए सवाल उठाया

    वहीं अन्य यूजर ने लिखा है कि मैं आयशा टाकिया के लिए प्रार्थना करता हूं अपने आस पास के राक्षस के रूप में इस बेवकूफ से सावधान रहें। एक यूजर ने आयशा टाकिया के लिए सवाल उठाया है कि ऐसे परिवारों में आप लड़कियों की शादी कैसे करते हैं, सुरक्षित महसूस करते हैं?

    आयशा टाकिया जैसी बहुओं को

    आयशा टाकिया जैसी बहुओं को

    एक और यूजर ने चिंता जाहिर करते हुए लिखा है कि बेटियों के लिए शैतान जाग जाता है तो आयशा टाकिया जैसी बहुओं को अपनी अस्मिता के लिए किसी खास परिजन को अपने साथ रखना चाहिए ससुर में कभी भी शैतान जाग सकता है। याद दिला दें कि आयशा टाकिया इससे पहले भी अबू आजमी के बयान के कारण सामने आकर सोशल मीडिया पर सफाई दे चुकी हैं।

    आयशा टाकिया ने बोला महिलाओं का अपमान

    आयशा टाकिया ने बोला महिलाओं का अपमान

    साल 2014 में अबू आजमी ने कहा था कि जो महिलाएं सहमति या बिना सहमति के शारीरिक संबंध बनाती हैं उन्हें फांसी पर टांग देना चाहिए। इसके बाद आयशा और उनके पति फरहान ने सार्वजनिक तौर पर इस बयान की कड़ी निंदा कर ट्टिट किया था कि मीडिया में मेरे ससुर का जो बयान सामने आया है, अगर वही सही है। तो मैं और फरहान इसे लेकर बेहद शर्मिंदा हैं। हम इस तरह की मानसिकता नहीं रखते। यह महिलाओं का अपमान है।

    English summary
    Here read samajwadi party leader abu azmi troll on statement don't be alone with daughter people asked ayesha takia is safe
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X