twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पाक से खफा सलमान, कहा सरबजीत को रिहा करें

    |

    Salman Khan
    बॉलीवुड के दबंग सलमान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार किसी विवाद के चलते नहीं बल्कि सरबजीत कि रिहाई पर कोई कदम ना उठाने पर पाक के खिलाफ अपनी नाराज़गी को लेकर। हाल ही में सलमान ने ट्वीटर पर अपने ट्वीट्स के जरिए सरबजीत की रिहाई के लिए पाक के रा्ष्ट्रपति से लेकर वहां की आवाम तक से गुजरिश की है।

    सलमान ने ट्वीटर पर लिखा "पाकिस्तान के लोगों से प्रार्थना है कि वो सरबजीत को जो कि पिछले 30 साल से कैद हैं को रिहा कराने में मेरा साथ दें। अल्लाह का वास्ता।"

    इसके अलावा सलमान ने सरबजीत के परवार वालों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा "मैं बहुत पहले ही ट्वीट करना चाहता था, मैंने सरबजीत की बहन की तस्वीर देखी। मुझे बहुत दुख हुआ। उसकी मदद कीजिए।"

    इसके अलावा भी सलमान ने अपने ट्वीट्स पर पाकिस्तानियों से सरबजीत की रिहाई के लिए गुजारिश करते हुए लिखा है-

    "ये बहुत ही अद्भुत मंजर होगा जब सुरबजीत 30 साल बाद अपने परिवार से मिलेगा। आशा है कि आप मेरा साथ देंगे।"

    "पाकिस्तान की आवाम, प्रेस के सदस्यों, पाकिस्तान की सरकार और राष्ट्रपति जरदारी से मेरी गुजारिश है।"

    "पाकिस्तानियों से ये मेरी गुजारिश है कि आप सभी सरबजीत को वापस पंजाब उसके परिवार के पास भेज दें।"

    ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले ही सलमान ने 4 साल की माही के बोरवेल में गिरकर मर जाने को लेकर अपना दुख व्यक्त किया था। और अब पाकिस्तान के प्रति नाराज़गी जाहिर करके ये साबित कर दिया की वो सिर्फ एक बॉलीवुड स्टार नहीं बल्कि एक आम इंसान के दर्द को समझने वाली शख्सियत भी हैं।

    सलमान की लाखों बुराईयों पर उनकी अच्छाई हमेशा भारी पड़ती रही है और इस बार एक मुस्लिम समाज का होकर भी एक हिन्दू के लिए पाकिस्तान की आवाम तक से खफा हो जाना सलमान के एक सच्चे हिन्दुस्तानी होने की मिसाल कायम करता है।

    English summary
    Salman Khan tweeted that Pakistan Should release Sarabjeet. He also said that after seeing Sarabjeet's Sister's picture he felt very bad.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X