twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जिया खान सुसाइड केस: मेरे बेटे पास सलमान खान का SUPPORT है...वो बच जाएगा

    |

    जिया खान सुसाईड केस में निचली अदालत ने सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का चार्ज लगा दिया है और इस बात से आदित्य पंचोली खुश हैं। स्पॉटबॉय.कॉम को दिए एक इंटररव्यू में आदित्य पंचोली ने कहा कि हम जानते थे ये होगा। हम तो 4.5 साल से इंतज़ार कर रहे हैं।

    लेकिन जिया की मां राबिया ऐसा नहीं चाहती थी। यहां उल्टा था। अमूमन ऐसे में मामलों में लोग फास्ट ट्रैक कोर्ट की डिमांड करते थे लेकिन राबिया हर बार फैसला स्टे करवा लेती थी।

    salman-khan-supports-sooraj-jiah-khan-suicide-case-says-aditya-pancholi

    खैर, हमें तसल्ली है कि अब केस बन गया है तो शुरू होगा कम से कम। अगर सूरज ने कुछ नहीं किया है तो वो जेल जाएगा ही नहीं। जज ने उससे पूछा कि क्या उसे अपने गुनाह कुबुल हैं उसने मना किया।

    जज ने ये भी कहा कि मैं तुम्हारे ऊपर मर्डर का चार्ज नहीं लगा रही हूं। आदित्य ने आगे कहा कि एक ज़माना था जब संजय दत्त जेल गया था तो पूरी इंडस्ट्री ने स्ट्राइक कर दिया था अब वो समय नहीं रहा।

    हालांकि सलमान ने सूरज का काफी साथ दिया है। उन्होंने उसे काफी समझाया भी है। मेरा बेटा निर्दोश है। एकदम साफ बात। आप सोचिए, क्या उसने रस्सी खरीदी और जिया को दे दिया कि लो फांसी लगा लो। और फिर कुर्सी खींच दी। वो ऐसा नहीं है।

    इस मामले में सीबीआई ने कई लोगों से बात की थी जिसके बाद, सूरज पंचोली के खिलाफ कई लोगों ने बयान भी दिया था -

    English summary
    Salman Khan supports Sooraj in Jiah Khan suicide case says Aditya Pancholi.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X