साल 2018 में आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान.. तीनों ही अपनी बिग बजट फिल्मों के साथ आ रहे हैं। बता दें, कुल मिलाकर देखा जाए तो तीनों खान को मिलाकर 600 करोड़ से ज्यादा बॉलीवुड ने इन पर लगा रखा है। सलमान खान की रेस 3, दबंग 3, शाहरुख की जीरो और आमिर की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान।
चार 100 करोड़ी.. बैक टू बैक 9 हिट फिल्में.. धमाकेदार सुपरस्टार!
हालांकि उम्मीद है कि इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर मुनाफा भी डबल होगा। खास बात है कि 2018 में खान सुपरस्टार्स की कुछ हटकर फिल्में आ रही हैं.. जैसे आज तक उनके फैंस ने उन्हें कभी नहीं देखा है।
सलमान पहली बार निगेटिव किरदार निभा रहे हैं.. वहीं शाहरुख बौने आदमी बने हैं और आमिर खान ठग के किरदार में नजर आएंगे। जाहिर है फैंस को कुछ धमाकेदार परर्फोमेंस देखने को मिलने वाला है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर खान सुपरस्टार्स की सभी फिल्मों की मिलाकर 1000 करोड़ तक की कमाई हो सकती है।
यहां जानें खान सुपरस्टार्स का बॉक्स ऑफिस हिसाब- किताब-
सलमान खान की दो फिल्में
जहां रेस 3 का बजट 150 करोड़ तक रखा गया है। वहीं, दबंग 3 लगभग 50 करोड़ के बजट पर तैयार होगी। यानि की सलमान खान की फिल्मों पर कुल 200 करोड़ लगे हैं।
कमाई का अंदाजा
ईद पर रिलीज होने वाली रेस 3 जहां 200 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है। वहीं, दबंग 3 से 250-300 करोड़ तक की उम्मीद जताई जा सकती है।
शाहरुख खान की जीरो
वहीं, शाहरुख की फिल्म जीरो का बजट लगभग 180 करोड़ तक रखा गया है। फिल्म के वीएफएक्स पर काफी खर्च किया गया है।
कमाई का अंदाजा
वहीं, क्रिसमस पर रिलीज हो रही इस फिल्म से 150 करोड़ तक की कमाई का अंदाजा लगाया जा रहा है।
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान
वहीं, आमिर खान लेकर आ रहे हैं बहुप्रतीक्षित फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान। सुपरस्टार्स की फौज लिये ये फिल्म 210 करोड़ के भारी भरकम बजट पर तैयार हो रही है।
कमाई का अंदाजा
आमिर खान के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को देखते हुए साफ है कि ठग्स ऑफ हिंदुस्तान आराम से 300 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी।
Related Articles
50 दिन.. और सलमान खान का एक्शन धमाका.. 'रेस 3'.. 300 करोड़ FINAL
रेस 3: अल्लाह दुहाई है, गाने के लिए कश्मीर रवाना हुए सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज
सलमान खान की 'रेस 3' को तगड़ी टक्कर.. 600 करोड़ के साथ BOX OFFICE लॉक!
ईद 2018 पर सीक्वल ब्लॅाकबस्टर के साथ सलमान खान का जबरदस्त CLASH !
सलमान ने कर दिया एलान, #FirstPic डाली और फिर तुरंत हटाई, बड़ा कन्फ्यूजन है भाई!
हिट एंड रन केस 2002: फिर बढ़ी सलमान की मुसीबतें, मुंबई सेशन कोर्ट ने कैंसिल किया बेलेबल वारंट
सलमान खान की 200 करोड़ी ब्लाॅकबस्टर..TV सुपरस्टार की एंट्री FINAL
सलमान की दबंग 3 से कटा मौनी रॉय का पत्ता, सवाल पूछने पर मौनी रॉय ने दिया जवाब
सलमान की दबंग 3 को झटका,अक्षय की गोल्ड के बाद सुपरस्टार की ब्लॅाकबस्टर तैयारी
2018 की नंबर 1 बिग बॅास विदेशी सुपरस्टार,इन तस्वीरों ने मचाया बवाल,अकेले में देखिए Viral
सलमान खान से नहीं क्लैश करेंगे सुपरस्टार.. रिलीज डेट की हो गई घोषणा
मौनी रॉय नहीं.. सलमान खान की 'दबंग 3' से ये स्टारकिड कर सकती हैं डेब्यू
#BreakingBuzz: शाहरूख Vs सलमान, फाइनली इनके हाथ आई धूम 4