twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सलमान खान को चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर के लिए मिला करोड़ों की फीस का ऑफर, एक्टर ने किया रिजेक्ट

    |

    सलमान खान ने साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर में अपनी एंट्री ले ली है। इस फिल्म के साथ सलमान खान अपना साउथ फिल्म डेब्यू करने जा रहे हैं। हालांकि, फिल्म में सलमान खान केवल एक लंबा कैैमियो निभाने जा रहे हैं लेकिन इस फिल्म का प्रचार सलमान खान के नाम से अभी से तेज़ हो चुका है।

    सलमान खान को इस फिल्म के किरदार के लिए करोड़ों में फीस ऑफर की गई थी। फिल्म की टीम सलमान खान को वो पैसा देने को तैयार थे जो सलमान खान मांगते। क्योंकि सबको पता है कि सलमान खान के इस फिल्म से आने से इस फिल्म के हिंदी बेल्ट में चलने का चांस ज़्यादा है।

    salman-khan-refuses-a-huge-amount-which-was-offered-for-extended-cameo-in-chiranjeevi-s-godfather

    लेकिन सलमान खान ने करोड़ों की फीस का ये ऑफर ठुकराने में ज़्यादा देर नहीं लगाई और उन्होंने तुरंत एक शर्त भी रख दी। सलमान खान की शर्त ये थी कि वो ये फिल्म तभी करेंगे जब उन्हें फीस ना ऑफर की जाए। सलमान ने साफ किया कि वो ये फिल्म केवल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो चिरंजीवी का बहुत सम्मान करते हैं।

    एक फिल्म के 150 करोड़

    एक फिल्म के 150 करोड़

    गौरतलब है कि सलमान खान एक फिल्म के लगभग 150 करोड़ रूपये की फीस लेते हैं। वहीं कैमियो के लिए भी वो 30 से 40 करोड़ रूपये की फीस लेते हैं। चिरंजीवी की इस फिल्म को सलमान खान के होने से उत्तर भारत में काफी ज़्यादा फायदा मिलने की उम्मीदें हैं। लेकिन सलमान खान हमेशा से चिरंजीवी के फैन रहे हैं और इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए एक भी रूपया नहीं लिया है।

    पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू

    पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू

    देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में सलमान खान ने औसत और फ्लॉप फिल्मों की लाईन लगा दी है। इनमें ट्यूबलाइट से लेकर भारत और रेस 3 से लेकर दबंग 3 तक शामिल है।ऐसे में सलमान को कड़ी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। खासतौर से तब जब उनके साथ के एक्टर्स अजय देवगन, सैफ अली खान, अक्षय कुमार और आमिर खान बेहतरीन काम कर रहे हैं। ईद पर रिलीज़ हुई फिल्म राधे के बाद तो लोगों ने सलमान खान का खूब मज़ाक उड़ाया।

    चला था लगातार फ्लॉप्स का सिलसिला

    चला था लगातार फ्लॉप्स का सिलसिला

    कुछ सालों पहले भी सलमान खान के साथ ठीक ऐसा ही हुआ था। उनके करियर में एक ऐसा समय आया था जब उनका जादू खत्म हो चुका था। सलमान खान सबके फेवरिट रोमांटिक हीरो थे, सबके चहेते प्रेम। इसके बाद वो कॉमेडी करते हुए भी नज़र आए लेकिन 2000 का दशक खत्म होते होते सलमान खान का जादू भी खत्म होने लगा था। सलमान खान की कोई भी फिल्म दर्शकों के दिल में अपनी जगह नहीं बना पा रही थी।

    प्रभुदेवा ने बचाया था करियर

    प्रभुदेवा ने बचाया था करियर

    इसके बाद सलमान खान के करियर को एक नई दिशा और उन्हें दूसरी ज़िंदगी देने वाले इंसान थे प्रभुदेवा। उन्होंने सलमान खान से वो करवाया जिसे करते सलमान खान कभी नहीं दिखे थे - एक्शन। वांटेड के साथ सलमान खान की एक्शन इमेज लोगों को इतनी पसंद आई कि रातों रात सलमान खान बॉक्स ऑफिस और दर्शक दोनों पर राज करने लग गए।

    बॉक्स ऑफिस पर आई सुनामी

    बॉक्स ऑफिस पर आई सुनामी

    वांटेड की सफलता के बाद सलमान खान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो ऐसे सुपरस्टार बनकर उभरे जिसे कोई छू नहीं सकता। वो जो कुछ भी कर लें, दर्शक उनकी फिल्म देखेंगे ही देखेंगे। वांटेड के बाद बाद जब भी सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर आए, हर कोई किनारे हो गया। उनका आना भर ही कलेक्शन की सुनामी लेकर आ जाता।

    ड्यूटी पर पहुंचे पांडे जी

    ड्यूटी पर पहुंचे पांडे जी

    दबंग के साथ सलमान खान ने इतिहास रचा। पहली बार दर्शकों ने उन्हें एक साथ कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन करते देखा। यही कारण था कि चुलबुल पांडे के आते ही दर्शकों ने उसके सिर पर बॉक्स ऑफिस किंग का ताज पहना दिया था। सलमान खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 141 करोड़ की कमाई की थी।

    दबंग 3 से नहीं कर पाए खुश

    दबंग 3 से नहीं कर पाए खुश

    दबंग 2 भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई थी जिसके बाद सलमान खान की दबंग 3 से उम्मीदें लगाई जा रही थीं। दर्शक इससे पहले लगातार उन्हें हर अवतार में रिजेक्ट करते जा रहे थे चाहे वो एक्शन हो या ड्रामा, रोमांस हो या कॉमेडी। इसलिए सलमान खान उस अवतार में वापस लौटे जो दर्शकों के दिल में बस चुका था। प्रेम के अलावा अगर सलमान खान का एक अवतार दर्शकों के दिल पर राज करता था वो था चुलबुल। लेकिन दबंग 3 के साथ चुलबुल की वापसी भी दर्शकों को खुश नहीं कर पाई।

    होगी चुलबुल की वापसी

    होगी चुलबुल की वापसी

    सलमान खान ने कंफर्म तो कर दिया है कि वो फिर से चुलबुल पांडे बनने जा रहे हैं। लेकिन फिल्म की कहानी क्या होगी और फिल्म कहां से दबंग के साथ जुड़ेगी, ये सब तय करने में काफी समय जाने वाला है। यानि कि अगर 2 - 3 साल भी मान लें तो सलमान खान तब तक 60 के करीब पहुंच चुके होंगे। देखना है कि क्या तब तक दर्शक, वापस से चुलबुल पांडे को अपनाने के लिए तैयार होंगे! फिल्म को तिग्मांशु धूलिया लिख रहे हैं और डायरेक्ट करेंगे।

    English summary
    Salman Khan was offered a huge amount to play an extended cameo in Chiranjeevi's Godfather but Salman Khan rejected the proposal and put forth a condition.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X