twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार तो हुए OUT.. सलमान खान लगाएंगे बॉक्स ऑफिस पर SIXER!

    By Neeti
    |

    रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान और कबीर खान की जोड़ी चौथी बार साथ आने वाली है। जी हां, यह फिल्म 1983 वर्ल्ड कप पर आधारित होगी। इससे पहले दोनों ने 'एक था टाईगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। जबकि 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग जारी है।

    क्रिकेट और सलमान खान.. हमम्म.. इससे पहले हमने सलमान खान को 'हम आपके हैं कौन' और 'प्यार किया तो डरना किया' जैसी फिल्मों में थोड़ी बहुत क्रिकेट सीन करते देखते रहे हैं। लेकिन क्रिकेट वर्ल्डकप पर बनी फिल्म में सलमान का होना काफी दिलचस्प है।

    Salman Khan

    बहरहाल, सलमान खान से पहले भी कई एक्टर इस खेल को अपनी फिल्मों में जबरदस्त तरीके से खेल चुके हैं और फैंस ने उन्हें पसंद भी किया है। यहां देखते हैं क्रिकेट से जुड़ी बॉलीवुड फिल्में-

    ऑल राउंडर

    1983 में भारत ने वर्ल्ड कप जीता.. जिसके बाद निर्देशक मोहन कुमार यह फिल्म लेकर दर्शकों के सामने आए। यह फिल्म क्रिकेट टीम की पॉलिटिक्स को दिखाती है।

    अव्वल नंबर

    इस फिल्म का निर्देशन देव आनंद ने किया था। फिल्म 1984 में आई थी। फिल्म में क्रिकेट और उससे जुड़ी चुनौती दिखाई गई थी।

    लगान

    आमिर खान की यह फिल्म ऑस्कर तक घूम आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी और लोगों ने आमिर खान को सिर आंखों पर भी बिठाया था।

    इकबाल

    श्रेयास तलपडे और नसीरूद्दीस शाह की यह फिल्म काफी इमोशनल और रोमांचक थी। फिल्म एक गूंगे और बहरे लड़के की थी, जो क्रिकेट में माहिर था।

    कोई पो छे

    क्रिकेट को लेकर भारत में कैसा पागलपन, कैसा क्रेज है.. साफ साफ दिखाया गया था। जिस तरह क्रिकेट इस फिल्म में दिखाया गया, शायद ही कभी उतने इमोशनल तरीके से दिखाया जा पाएगा।

    पटियाला हाउस

    अक्षय कुमार की इस फिल्म में भी एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो क्रिकेट खेलना चाहता है। लेकिन परिवार का बंधन उसे रोकता है।

    फेरारी की सवारी

    यह एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जिसके पिता उसे महान् क्रिकेटर बनाना चाहते हैं। लेकिन वह खेल में कमजोर होता है।

    English summary
    Salman Khan-Kabir Khan to team up for their 4th film based on the 1983 World Cup victory.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X