twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जिसकी फिल्म बुरी तरह पिट गई, वो मेरी फिल्म के बारे में कैसे बताएगा? - सलमान खान

    By Staff
    |

    सलमान खान हमेशा से ही हाज़िरजवाब रहे हैं। इस बार इसका नमूना एक इंटरव्यू में मिला। सलमान खान से हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया कि भले ही उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती हों लेकिन क्रिटिक्स उनकी फिल्मों को अच्छी रेटिंग कभी नहीं देते। सलमान की हाज़िरजवाबी के बारे में तो सब जानते हैं। यहां भी वही हुआ। सलमान ने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्रिटिक्स मेरी फिल्म को क्या आंकते हैं।

    सलमान का कहना है कि क्रिटिक्स वो लोग हैं जिन्होंने कभी फिल्में नहीं बनाई और जिन्होंने बनाई उनकी बुरी तरह पिट गई। ऐसे में उन्हें फिल्मों के बारे में क्या पता है। इसलिए कोई उनकी फिल्म को 5 स्टार देता है तो कोई माईनस में।

    salman-khan-insults-the-critics-yet-again-says-doesn-t-believe-in-reviews

    सलमान कहते हैं कि फिल्म अच्छी है या बुरी, ये तय करने का हक केवल दर्शक को होता है। उनका भी मूड और स्वाद दोनों अलग हो सकता है। किसी को फिल्म अच्छी लगेगी, किसी को नहीं लेकिन ये क्रिटिक्स फिल्म के बारे में इतना कड़ा लिखते हैं कि फिल्म कम से कम 15 प्रतिशत बिज़नेस खो देती है।

    [भूल भुलैया सीक्वल में अक्षय कुमार की ज़बरदस्त वापसी][भूल भुलैया सीक्वल में अक्षय कुमार की ज़बरदस्त वापसी]

    एक इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया कि सलमान खान बताते हैं कि फिल्म के हिट फ्लॉप से उस वक्त मुझे फर्क ही नहीं पड़ता था क्योंकि फिल्में ही नहीं ऑफर होती थीं। जो मिल रहा है कर लो, स्क्रिप्ट चुनने का, सुनने का कोई ऑप्शन नहीं था। आज 28 साल बाद वो मौका है कि मैं स्क्रिप्ट तक बदलवा लेता हूं। उस दौर के बारे में सलमान ने और भी काफी बातें बताईं -

    English summary
    Salman Khan in an interview said that critics' rating doesn't matter to him. Only audience should decide wheter the film worked for them or not.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X