TRENDING ON ONEINDIA
-
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले मेगा ऑनलाइन पोल, जानिए किसकी बन सकती है सरकार
-
सरकार 12 सरकारी बैंकों में डालेगी पूंजी
-
Jio में अपने नंबर को पोर्ट कराने का सबसे आसान तरीका
-
क्रश को इम्प्रेस करने के लिए ट्राई करें ये आजमाए हुए तरीके
-
BOX OFFICE: विकी कौशल की 'उरी'- 40 दिन पूरे लेकिन रूकने का नाम नहीं- ताबड़तोड़ कमाई
-
बिहार-झारखंड क्रिकेट में भ्रष्टाचार पर हुआ सनसनीखेज खुलासा
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
सलमान खान की अगली फिल्म.. हीरोइन CONFIRM.. ऐसी होगी कहानी!
रेमो डिसूजा की अगली फिल्म में सलमान खान की चर्चा तो महीनों से हो रही है। लेकिन अब फिल्म की हीरोइन भी फाइनल हो चुकी है। खुद सलमान खान ने कंफर्म किया है कि फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीस दिखेंगी।
'मैं जैसे ही अवार्ड लेने खड़ा हुआ.. उन्होंने जैकी श्राफ को अवार्ड दे दिया..'- सलमान
फिल्म के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा, हां रेमो की फिल्म में मैं और जैकलीन फर्नाडींस हूं। जैकलीन बेहतरनी डांसर हैं और फिल्म में वो शानदार दिखेंगी।
बता दें, कोरियोग्राफर- डाइरेक्टर रेमो डिसूजा की यह फिल्म पूरी तरह से डांस- ड्रामा होने वाली है। टाईगर जिंदा है की शूटिंग खत्म होते ही सलमान इस फिल्म की तैयारी में जुट जाएंगे। वैसे.. रेमो अब तक फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर चुप्पी बनाए हुए थे.. लेकिन सलमान खान ने अचानक ही ये खुलासा कर दिया।
इतना ही नहीं.. बल्कि सलमान ने फिल्म की कहानी भी थोड़ी आउट कर दी.. यहां पढ़ें-
पिता बने हैं सलमान
सलमान ने कहा- मैं फिल्म में विधुर हूं.. और 9 साल की बच्ची के पिता का किरदार निभा रहा हूं।
डांस कंपिटिशन
वो अपनी मरती हुई पत्नी से वादा करता है कि अपनी बेटी की हर इच्छा पूरी करेगा। अब उनकी बेटी चाहती है कि वो एक डांस कंपिटिशन में हिस्सा लें.. और दोनों का नाम भी शामिल करवा देती है।
अब सीखना है डांस
अब कंपिटिशन में हिस्सा लेने के लिए उसे डांस सीखना है.. और डांस की ट्रेनिंग उसे देती है जैकलीन फर्नांडीस।
यही बचा था..
सलमान खान ने कहा.. बस अब एक डांस फिल्म ही करना बाकी रह गया था.. अब वो भी कर लिया।
डांस की ट्रेनिंग
रेमो ने कहा कि सलमान खान से डांस कराना थोडा मुश्किल है। क्योंकि उनकी अपनी एक अलग स्टाइल है। लेकिन इस फिल्म के लिए उन्हें अलग से ट्रेनिंग दी जा रही है। क्योंकि सलमान हर तरह का डांस करते नजर आएंगे।
सलमान के साथ काम मुश्किल नहीं
रेमो डिसूजा ने कहा कि सलमान मेरे फेवरिट स्टार हैं। मैं जब भी उन्हें कोरियोग्राफ करता हूं, मुझे कुछ नया सीखने को मिलता है। मैं उन्हें काफी मानता हूं और जो इंसान आपके दिल के करीब होता है उनके साथ काम करने में परेशानी नहीं आती।