twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आमिर के बाद सबसे महंगे ब्रांड एंबेसडर बने सल्लू

    |

    अब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी विज्ञापनों से कमाई करने के मामले में सबसें महंगे हीरो बन चुके हैं। वह आमिर खान से केवल एक पायदान नीचे हैं। वैसे सलमान आम तौर पर ऐड के काम में इंट्रस्ट नहीं लेते, लेकिन एक फूड सप्लीमेंट के विज्ञापन के लिए उन्होंने 7 करोड़ रुपये की मोटी रकम ली है। वो इस तरह से बॉलीवुड के दूसरे महंगे ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं।

    इस विज्ञापन में पहले क्रिकेटर युवराज सिंह दिखाई देते थे। इसमें खास बात यह है कि सल्लू को युवी के मुकाबले दोगुनी फीस दी गई। विज्ञापन की कीमत उनके कैरियर ग्राफ पर डिपेंड करता है। वैसे बिता साल सलमान के लिए काफी अच्छा रहा और यही कारण है कि उन्हें मोटी रकम दी गई है।

    बॉलीवुड के आमिर खान टाटा स्काई, टाइटन, सैमसंग, पारले, महिंद्रा मोटरसाइकिल के ब्रांड एंबेसडर हैं। वो विज्ञापनों से कमाई करने के मामले में सबसे महंगे सितारे हैं। वह एक विज्ञापन के लिए 8-10 करोड़ रुपये लेते हैं।

    शाहरुख खान विज्ञापनों से कमाई के मामले में तीसरे पायदान पर हैं। वो एक विज्ञापन के लिए 5-6 करोड़ रुपये लेते हैं। वह पेप्सोडेंट, सोना चांदी च्यवनप्राश, नोकिया, एयरटेल, डिश टीवी जैसे कई ब्रांड के एंबेसडर हैं।

    रॉकस्टार रणबीर कपूर भी अब तेजी से फिल्मों के साथ विज्ञापन जगत में भी अपनी पहचान बन रहे हैं। पेप्सी, पैनासोनिक, निसान मोटर्स और जॉन प्लेयर के ब्रांड एंबेसडर रणबीर 3-5 करोड़ फीस लेते हैं।

    बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इस तरह की कमाई के मामले में थोड़ा पीछे हैं। वह एक विज्ञापन के लिए 3.5-4 करोड़ रुपये लेते हैं। डेरी मिल्क, डी डमास, बिनानी सीमेंट, रीड एंड टेलर जैसे ब्रांड के एंबेसडर हैं। इसके साथ ही वह गुजरात पर्यटन के भी एंबेसडर है।

    इसके अलावा अक्षय कुमार, सैफ अली खान, शाहिद कपूर और फरहान अख्तर जैसे बॉलीवुड स्टार प्रति विज्ञापन 1-3 करोड़ रुपये का मेहनताना लेते हैं। इस माम ले में डुग्गु यानि रितिक रोशन इन सबसे काफी पीछे हैं। वो कुछ चुनिंदा विज्ञापन ही करते हैं।

    इस मामले में बॉलीवुड की हिरोईने काफी पिछे है विज्ञापन से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हैं 4-4.5 करोड़ रूपये लेती हैं।

    इनके बाद प्रियंका चोपड़ा 3-3.5 करोड़ रुपये, करीना कपूर 2-3 करोड़ रुपये, दीपिका पादुकोण 1-2 करोड़ रुपये, माधुरी दीक्षित 1-2 करोड़, विद्या बालन 1-1.5 करोड़ रुपये और अनुष्का शर्मा 80 लाख रुपये लेती हैं।

    English summary
    Bollywood Dabangg Salman Khan has apparently bagged a Rs 7 crore deal to become the brand ambassador of a food supplement.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X