twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सलमान खान के वकील का #SeedhaSawaal: सलमान अंदर तो सैफ बाहर खुले कैसे घूम रहे हैं?

    |

    सलमान खान जेल में है। 5 साल के लिए। काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद। लेकिन उनके साथ बाकी आरोपी सैफ अली खान, तबू, नीलम सब बरी कर दिए गए हैं। अब सलमान खान के वकील को इस फैसले पर दिक्कत है।

    गौरतलब है कि काला हिरण शिकार मामले में जहां, सलमान खान पर दो काला हिरण मारने का इल्ज़ाम था तो वहीं सैफ अली खान, तबू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और दो अन्य लोगों पर उन्हें उकसाने का इल्ज़ाम लगा था।

    salman-khan-blackbuck-poaching-his-lawyer-questions-saif-ali-khan-s-release

    सलमान के वकील ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हैं। लेकिन हम थोड़ा सदमे में हैं क्योंकि इस तरह के एक केस में सलमान खान बरी किए जा चुके हैं। और हमारी दलीलें वहीं थीं।

    मैं यह भी कहना चाहूंगा कि इस केस में सलमान खान के साथ पांच लोगों को निर्दोष करार दे दिया गया है। इसका सीधा सीधा मतलब है कि सलमान खान आधी रात में अकेले शिकार पर निकले थे। वो भी जोधपुर के घने जंगलों में।

    हम इस बारे में अपील करेंगे। गौरतलब है कि प्रत्यक्ष गवाहों की मानें तो सलमान खान ने गोली चलाई थी और तबू ने उन्हें गोली चलाने के लिए उकसाया था। इसके बाद सबने तालियां बजाई थीं।

    खैर, जिस तरह से इस केस ने और 2002 के हिट एंड रन केस ने सलमान खान को लगभग 20 सालों तक परेशान किया है, उनके भक्तों को कम से कम उनकी इन हरकतों से कुछ सीख तो लेनी ही चाहिए -

    English summary
    Salman Khan's lawyer questions Saif Ali Khan, Tabu, Neelam's release in blackbuck poaching case. Did Salman alone do the Shikaar, asserts the lwayer!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X