twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सलमान खान ने किया बजरंगी भाईजान सीक्वल के टाईटल का अनाउंसमेंट - पवन पुत्र भाईजान, जानिए डीटेल्स

    |

    हाल ही में RRR के ट्रेलर लॉन्च के दौरान, सलमान खान ने अनाउंस किया था कि एस एस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद, बजरंगी भाईजान 2 की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं और फिल्म जल्दी ही फ्लोर पर जाएगी। अब सलमान खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए ये अनाउंस कर दिया है कि फिल्म का नाम क्या है।

    सलमान खान ने बताया है कि केवी विजयेंद्र प्रसाद बजरंगी भाईजान 2 की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं जिसका नाम है पवन पुत्र भाईजान। गौरतलब है कि बजरंगी भाईजान में सलमान खान, पवन कुमार चतुर्वेदी नाम के एक बजरंग बली भक्त की भूमिका में दिखाई दिए थे।

    salman-khan-announces-title-of-bajrangi-bhaijaan-2-on-his-birthday-pawan-putra-bhaijaan-details

    बजरंगी भाईजान में एक पाकिस्तानी बच्ची को सारी मुश्किलें पार करते हुए उसके घर पहुंचाने की वजह से सलमान खान को खूब प्यार मिला था। देखना है कि इस बार बजरंगी भाईजान सीक्वल में सलमान खान पवन पुत्र भाईजान बनकर क्या नया ज़िम्मा उठाते हैं। 2014 की ईद पर आई बजरंगी भाईजान, भारत की सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक है।

    इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था लेकिन इस बार फिल्म का सीक्वल कौन डायरेक्ट करेगा फिलहाल ये तय नहीं किया गया। हाल ही में कबीर खान से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका साफ कहना था कि उन्हें इस फिल्म के बारे में कुछ नहीं पता है।

    कबीर खान - सलमान खान के बीच मनमुटाव

    कबीर खान - सलमान खान के बीच मनमुटाव

    गौरतलब है कि बजरंगी भाईजान की धुंआधार सफलता के बाद सलमान खान और कबीर खान एक साथ ट्यूबलाईट लेकर आए। ये फिल्म भी ईद रिलीज़ थी और दर्शकों ने इसे नकार दिया जिसके बाद फिल्म की असफलता का ठीकरा कबीर खान के सर फोड़ा गया। सलमान खान और उनके पिता सलीम खान दोनों ने ही माना कि ये फिल्म एक दुखी फिल्म थी और इसे ईद पर रिलीज़ करना बहुत बड़ी गलती थी। ऐसे में अब बजरंगी भाईजान सीक्वल के लिए सलमान खान और कबीर खान साथ आएंगे या नहीं, फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

    टाईगर 3 के बाद शुरू होगी फिल्म

    टाईगर 3 के बाद शुरू होगी फिल्म

    सलमान खान ने मीडिया से बातचीत में ये भी कहा है कि ये फिल्म टाईगर 3 पूरी होने के बाद शुरू होगी। यानि कि अगले साल के अंत तक पवन पुत्र भाईजान पर काम शुरू हो जाएगा। पिछली बार जब बजरंगी भाजान का टाईटल अनाउंस किया गया था तो इसे लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी लेकिन टीम ने फिल्म का नाम नहीं बदला। इस बार भी पवन पुत्र भाईजान सुनने के बाद अभी से इस टाईटल के साथ विवादों के बादल मंडराते दिख रहे हैं।

    800 करोड़ का बजरंगी

    800 करोड़ का बजरंगी

    बजरंगी भाईजान ने भारत ही नहीं बल्कि ओवरसीज़ में भी जमकर कमाई की थी। फिल्म को पाकिस्तान में बेहद पसंद किया गया था। इसके अलावा फिल्म ने चीन और जापान में भी अच्छी खासी कमाई की थी। बजरंगी भाईजान, IMDb के आंकड़ों के हिसाब से दंगल और बाहुबली के बाद सबसे ज़्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 858 करोड़ की कमाई की है।

    बेहद अलग थी कास्टिंग

    बेहद अलग थी कास्टिंग

    शुरू से बजरंगी भाईजान की कास्टिंग काफी अलग थी। पहले ये फिल्म ऋतिक रोशन को ऑफर की गई थी लेकिन केवी विजयेंद्र प्रसाद, राकेश रोशन के साथ इसे प्रोड्यूस करना चाहते थे जिसके लिए राकेश रोशन नहीं माने और ऋतिक के हाथ से ये फिल्म चली गई। इसके अलावा फिल्म के लिए आमिर खान और रजनीकांत के नाम पर भी विचार किया गया था। वहीं करीना कपूर खान का किरदार पहले कंगना रनौत को ऑफर किया गया था।

    इमरान हाशमी होते चांद नवाब

    इमरान हाशमी होते चांद नवाब

    इस फिल्म में चांद नवाब का किरदार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से पहले इमरान हाशमी को ऑफर किया गया था। लेकिन इमरान हाशमी को ये किरदार बहुत छोटा लगा था और इसलिए उन्होंने ये फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। इसके बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने इस रोल में चार चांद लगा दिए थे। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का एंट्री सीन एक सच के यूट्यूब वीडियो पर आधारित था जो कबीर खान को काफी मज़ेदार लगा था और उन्होंने इसे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का एंट्री सीन बना दिया।

    कहां से आई मुन्नी

    कहां से आई मुन्नी

    फिल्म में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा पहले, सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में काम कर रही थीं। उन्होंने फिल्म के लिए पोस्टर भी शूट कर लिए थे। लेकिन फिर उन्हें बजरंगी भाईजान भी ऑफर हुई। हर्षाली की मां चाहती थीं कि वो एक ही फिल्म पर फोकस करें और उन्होंने इस बारे में सलमान खान से बात की। सलमान खान ने उनकी बात समझी और सूरज बड़जात्या से बात करने के बाद हर्षाली को प्रेम रतन धन पायो से जाने दिया गया।

    सलमान का बाहुबली कनेक्शन

    सलमान का बाहुबली कनेक्शन

    फिल्म का नाम है बजरंगी भाईजान। सलमान खान के पास दो घोड़े हैं जिनका नाम है बजरंगी और भाईजान। इतना ही नहीं, फिल्म का बाहुबली से भी तगड़ा कनेक्शन है। बजरंगी भाईजान लिखी है केवी विजयेंद्र प्रसाद ने जिन्होंने बाहुबली भी लिखी है। केवी विजयेंद्र प्रसाद, बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता हैं। वहीं बजरंगी भाईजान और बाहुबली एक दूसरे से केवल एक हफ्ते के अंतर पर रिलीज़ हुईं थीं। दोनों ही फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्मों में शामिल हैं।

    English summary
    Salman Khan on his 56th birthday announced the new title of Bajrangi Bhaijaan 2 which was recently announced by KV Vijayendra Prasad at RRR trailer launch.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X