twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    इमोशनल हुए सलमान खान, आखों में आंसू लिए याद किए संघर्ष के दिन - अनाउंस की थी नकली फिल्म, किसी ने नहीं दिया काम

    |

    आईफा 2022 के स्टार थे सलमान खान। आईफा ने सलमान खान के साथ अपने 20 सालों का साथ पूरा करने के लिए उन्हें सम्मान दिया और इस दौरान, सलमान खान ने अपने संघर्ष के दिनों के कई किस्से सुनाए और कई ऐसे लोगों को धन्यवाद दिया जिनके बिना शायद आज वो सलमान खान नहीं होते। इनमें से एक शख्स हैं रमेश तौरानी।

    सलमान खान ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा - मैंने प्यार किया रिलीज़ हुई थी और फिल्म का सारा क्रेडिट भाग्यश्री को मिला। उन्हें बहुत ज़्यादा प्यार और सम्मान मिला लेकिन उन्हें शादी करनी थी, उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। छह महीने तक मेरे पास उस फिल्म के बाद कोई काम नहीं था।

    salman-khan-announced-fake-film-as-he-had-no-offers-bhagyashree-stole-all-the-fame-maine-pyaar-kiya

    इसके बाद मेरे पिता ने श्री जीपी सिप्पी को 2000 रूपये दिए और कहा कि कोई फिल्म अनाउंस कर दे। जी पी सिप्पी ने वैसा ही किया। हालांकि वो नकली अनाउंसमेंट था और कोई फिल्म नहीं बन रही थी। लेकिन तब एक शख्स जिनका नाम है रमेश तौरानी उन्होंने जीपी सिप्पी को 5 लाख रूपये देकर फिल्म का म्यूज़िक खरीद लिया।।

    उन पांच लाख रूपयों की वजह से वो फिल्म बन पाई। तब जाकर मेरे हिस्से 1991 में एक फिल्म आई जिसका नाम था पत्थर के फूल। इसलिए रमेश तौरानी को धन्यवाद।

    डेब्यू और संघर्ष के दिन

    डेब्यू और संघर्ष के दिन

    सलमान खान पहले भी कई बार अपने डेब्यू और संघर्ष के दिनों के बारे में बात कर चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने बताया था, "जब मैं बॉलीवुड में आया तो उस वक्त सनी देओल, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त इतने बड़े स्टार थे जितना कि कोई सोच नहीं सकता। मैंने और अक्षय कुमार ने बड़ी मुश्किल से गलतियां कर कर के सीख ली है।"

    जो काम मिला करते गए

    जो काम मिला करते गए

    सलमान खान की मानें तो उन्होंने इंडस्ट्री में बहुत स्ट्रगल किया है। ये वो दौर था जब सलमान खान अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहे थे पर कोई उनकी मदद नहीं करता था। उनके पिता सलीम खान भी नहीं। सलमान खान ने इस इंटरव्यू में बताया कि फिल्म के हिट फ्लॉप से उस वक्त मुझे फर्क ही नहीं पड़ता था क्योंकि फिल्में ही नहीं ऑफर होती थीं। जो मिल रहा है कर लो, स्क्रिप्ट चुनने का, सुनने का कोई ऑप्शन नहीं था। आज 30 साल बाद वो मौका है कि वो स्क्रिप्ट तक बदलवा लेते हैं।

    कोई नहीं समझता था स्टार

    कोई नहीं समझता था स्टार

    मैंने प्यार किया की सफलता के बाद भी सलमान खान के लिए ज़्यादा कुछ नहीं बदला था। उस दौर के सुपरस्टार थे जैकी श्रॉफ, सनी देओल, अनिल कपूर। और कोई भी उनके पिता के पास सुझाव लेने आता था तो वो कभी हीरो के लिए सलमान का नाम नहीं लेते थे पर इन स्टार्स का नाम लेते थे। सलीम खान भी अपनी तरफ से कभी भी अपने बेटे को किसी भी फिल्म के लिए Refer नहीं करते थे।

    सेकंड लीड से किया था अपना फिल्म डेब्यू

    सेकंड लीड से किया था अपना फिल्म डेब्यू

    सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता सलीम खान से कोई उनके बेटे के लिए सुझाव मांगता ही नहीं था तो वो कैसे उसका नाम बता दें। सलमान का मानना है कि इसलिए इंडस्ट्री में वो गलतियां कर कर के सीख चुके हैं। सलमान खान ने रेखा और फारूख शेख की फिल्म बीवी हो तो ऐसी से डेब्यू किया था। वो फिल्म के सेकंड लीड थे।

    हीरो जैसे नहीं दिखते थे सलमान खान

    हीरो जैसे नहीं दिखते थे सलमान खान

    सलमान खान की पहली फिल्म 1986 में आई थी और इसके बाद भी कोई उन्हें काम देने तो तैयार नहीं था। इस फिल्म में सलमान खान को किसी ने ज़्यादा नोटिस भी नहीं किया था। सूरज बड़जात्या ने उन्हें मैंने प्यार किया के लिए साइन किया और इस फिल्म से सलमान की ज़िंदगी बदली। हालांकि इस फिल्म के लिए सलमान खान से पहले अरमान कोहली फाइनल हो चुके थे। मैंने प्यार किया के बाद भी सलमान खान के नाम को कोई भी नहीं सुझाता था। उनकी कद काठी भी ऐसी नहीं थी कि वो हीरो दिखें।

    ढेरों फ्लॉप फिल्में देने के बाद मिली सफलता

    ढेरों फ्लॉप फिल्में देने के बाद मिली सफलता

    मैंने प्यार किया और अंदाज़ अपना अपना के बीच सलमान खान ने 12 फिल्में की, जिनमें से कुछ हिट थीं और कुछ फ्लॉप। और कुछ को देखकर तो आज वाकई लगेगा कि सलमान खान ने ये फिल्में क्यों की थीं। इसके बाद सलमान खान असली स्टार बने थे हम आपके हैं कौन से और उन्होंने बॉलीवुड को बताया कि वो खान हैं, सलमान खान। ये फिल्म आज भी हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से गिनी जाती है।

    English summary
    Salman Khan at IIFA remembered his struggling days and confessed that he announced a fake film after Maine Pyaar Kiya since he wasn't getting offers and Bhagyashree walked away with all the fame.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X