twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सलमान ने ली पापा की गाड़ी जिससे ऑटो में ना करना पड़े सफर!

    |

    Salman Khan angry on customer service of Range Rover
    सलमान खान बेशकीमती गाड़ी रेंज रोवर ने आजकल सलमान को काफी परेशान कर रखा है। सलमान खान ने कल रात को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये अपने फैन्स को बताया कि उनकी गाड़ी ने उन्हें इतना परेशान किया है कि कल रात उन्हें ऑटो से घर आना पड़ा। अगली बार ऑटो में घर ना आना पडे़ इसलिए सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान की गाड़ी ले ली है ताकि वो कम से कम गाड़ी में ही अपने घर आएं। सलमान खान ने साथ ही रेंज रोवर कंपनी की कस्टमर केयर सर्विस को भी काफी बुरा भला कहा है। और कहा है कि इनकी कस्टमर सर्विस इतनी खराब है कि अभी तक एक से डेढ़ साल में उनकी गाडी 9 बार खराब हुई है।

    सलमान खान ने ट्विटर पर कल रात को पहला ट्वीट किया और लिखा मेरी बेचारी रेंज रोवर का हाल खराब है। पिछले एक से डेढ़ साल में ये गाड़ी लगभग 9 बार खराब हुई है। ब्रेक पैड्स फेल हो गये और एक बार तो पूरा सस्पेंशन हो गया। कल रात को गाड़ी बंद ही हो गयी। कंपनी के लोग कहते हैं कि ये बहुत भारी कार है तो इसके बेक पैड्स निकर जाते हैं। इसका मतलब तो ये है कि ट्रक, ट्रेन और प्लेन के तो ब्रेक रोज ही बदलते होंगे।

    सलमान खान ने आगे लिखा मैं रेंज रोवर की कस्टर सर्विस के लोगों से बहुत परेशान हूं। उनके कस्टमर सर्विस का कोई कंसेप्ट ही नहीं है। इसके बाद सलमान खान ने अपनी रिक्शे की सवारी के बारे में बताते हुए लिखा कल रात को जब गाड़ी बंद पड़ी तो मुझे घर के लिए रिक्शा लेना पड़ा। लेकिन रिक्शे में बहुत मजा आया। खबर है कि सलमान खान अब अपने पिता की गाड़ी यूज कर रहे हैं ताकि उन्हें अपनी गाड़ी की मुसीबतों से दोबारा दो चार ना होना पड़े। एक बार तो रिक्शे मे आ गये लेकिन बार बार अगर ऐसा हुआ तो कब तक वो रिक्शे की सवारी करेंगे।

    English summary
    Salman Khan's car Range Rover is putting Salman Khan in so much trouble that last night Salman took auto and went home. Salman Khan tweeted that he is not happy with the makers of his SUV, Range Rover. Salman Khan said that the problem with his car had been going on for a long time and he just wanted to express his feelings. Salman is currently using his father's car.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X