twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अमेरिका से क्यों खफा हैं सलमान ?

    |

    मंगलवार को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के दिन मुम्बई में इंडो अमेरिकन चैम्बर कॉमर्स आईसीसी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दबंग सलमान खान ने आखिरकार अमेरिका के लिए अपने दिल में छुपी नाराजगी को जाहिर कर दिया। साथ ही शाहरुख खान की फिल्म के डॉयलॉग के जरिए अमेरिका को कहा कि खान टेरीरिस्ट नहीं होते।

    Salman Khan

    'माइ नेम इज खान एंड एक्चुअली आइ एम नॉट ए टेरिरीस्ट' इसी मैसेज के साथ सलमान आइसीसी के कार्यक्रम में अमेरिका के निवासियों से मुखातिब हुए। उन्होने कहा कि अमेरिका में हर चीज उल्टी है गाड़ियां उल्टी तरफ चलती हैं। पानी के टैब उलटी तरफ से खुलते हैं और गाडियों के दरवाजे भी उल्टी तरफ खुलते हैं।

    भारतीय सिनेमा की हॉलीवुड से तुलना करते हुए कहा कि वहां जो भी फिल्में बनती हैं बेहतरीन होती हैं। चाहे वो टॉम क्रूज हो या ब्रैट पिट वो किसी भी फिल्म को खूबसूरत बना देते हैं। हम सिर्फ भावनाओं और दिल पर जाते हैं। हम किसी भी चीज को जरुरच से ज्यादा करते हैं। मेरा मतलब है कि हम जैसे लड़के भी वास्तव में बुरे दिख सकते हैं।

    सलमान ने अमेरिका के लोगों पर ताना कसते हुए कहा कि मैं अपका सेंस ऑप ह्यूमर देखना चाहता हूं कि मेरा वीजा कैंसिल हो गया तो आप इसपर क्या कहेंगे?

    खैर सलमान खान आजतक किसी भी हॉलीवुड फिल्म में नज़र नहीं आए हैं और हॉलीवड से अपनी दूरी बनाए रखने की वजह भी अब सलमान ने जाहिर कर दी। बॉलीवुड का शायद ये पहला और आखिरी सितारा होगा जो हॉलीवुड में जाने की कोई ख्वाहिश नहीं रखता।

    English summary
    Salman Khan has explained the reason why he does not like to work in Hollywood. He said that he is Khan and actually he is not a terrorist.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X