twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बॉडी और खूबसूरती पर मरते हैं युवा

    |

    स्वामी विवेकानंद का नाम आज भी शायद हर एक युवा के जहन में होगा लेकिन अगर हम बात करें स्वामी विवेकांनज से जुड़े कुछ पहलुओं की तो शायह ही कोई इन पहलुओं से वाकिफ होगा। लेकिन वनइंडिया की तरफ से हमने एक पहल की है यूथ डे स्पेशल के जरिये आज के समाज से जुड़े अलग अलग पहलुओं से जुड़ी उनकी राय एकत्रित करके आपसे शेयर करनी की। विवेकानंद की शिक्षाएं और उनके विचार आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा के स्त्रोत हैं। विवेकानंद हमेशा से युवाओं को ही हमारे देश का मजबूत आधार मानते थे। उनके जन्मदिन पर हमेशा यूथ डे मनाया जाता है।

    समाज में फिल्में बहुत युवाओं पर बहुत गहरा असर डालती हैं। आए दिन आप सुनते होंगे कि सलमान खान का कोई फैन उनकी स्टाइल में किसी का खून कर बैठा तो कभी रितिक रौशन का कोई फैन उनकी धूम 2 बाइक से प्रभावित होकर उनकी स्टाइल में बाइक स्टंट मारते हुए रोड एक्सिडेंट का शिकार हो गया। इस तरह की कई खबरें मीडिया के जरिए आती रहती हैं। इन खबरों को हम सुनते हैं और कुछ ही दिनों में भूल जाते हैं लेकिन सच तो ये है कि इस तरह की खबरें हमें ये बताती हैं कि हमारे समाज के यूथ हमारे बॉलीवुड के एक्टरों से कितना ज्यादा प्रभावित होते हैं। एक्टर जो कुछ भी बड़े परदे पर करते हैं युवा उसे ही दोहराने की कोशिश करते हैं।

    युवाओं को बड़े परदे पर दिखने वाला सच ही नज़र आता है असल में उस परदे के पीछे की हकीकत किसी को नहीं पता होगी। काफी साल पहले एक फिल्म आई थी गुड्डी। उस फिल्म में जया बच्चन एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई थी जो कि फिल्म एक्टर धर्मेंद्र की बहुत बडी़ फैन होती है। उसे भी परदे पर दिखने वाले हीरो धर्मेंद्र से प्यार हो जाता है और वो उसी से शादी भी करना चाहती है। लेकिन जब उसके सामने परदे पर हीरो दिखने वाले धर्मेंद्र की परदे के पीछे की असलियत पता चलती है कि असल में वो सिर्फ परदे पर ही हीरो है वैसे तो वो एक आम इंसान है। तो गुड्डी यानी जया बच्चन की आंखों के सामने से वो चकाचौंध का परदा हट जाता है।

    आज के युवा की हालत भी गु्ड्डी के जैसी ही है। वो बड़े परदे पर एक्टरों की बॉडी उनके रहन सहन को देखकर इतने प्रभावित हो जाते हैं कि वो भी उनके जैसे बनने की कोशिश करने लगते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता होता कि वो किसी इंसान को नहीं बल्कि किसी परछाई को फॉलो करने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा करते करते एक दिन वो बडी ही मुसीबत में फंस जाते हैं। तो आइये दिखाते हैं आपको कि आज के युवा किस एक्टर एक्ट्रेस के दीवाने हैं और क्यों पसंद करते हैं उन्हें। Click and celebrate India Youth Week.

    स्‍लाइड में युवाओं की पसंद

    English summary
    National Youth day celebrated in India on 12 January. On this youth day we interacted with some youngsters of India and asked about their favorite actor actresses. Mostly people like Salman Kahn, Shahrukh khan and Aamir khan and their Favorite actresses are Katrina, Kareen and Priyanka Chopra.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X