twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ''सलमान मुझे अपना हीरो समझता है.. यह उसका प्यार और बड़प्पन है....''

    |

    सलमान खान की आगामी फिल्म भारत में पिता- बेटे की कहानी को पिरोया गया है। इस फिल्म पर बात करते हुए सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा कि हर बेटे के लिए उनके पिता हीरो ही होते हैं। सलमान भी मुझे उसी नजरिए से देखता है। मैं खुशनसीब हूं। हमारे समाज में पिता का स्थान काफी अहम होता है और बच्चे पिता को हीरो मानते हैं।

    अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' की कहानी पर आधारित है। सलीम खान मानते हैं कि पूरी दुनिया में.. हर बच्चे को अपने पिता से खास लगाव होता है। और हर पिता चाहता है कि वह अपने बच्चों के लिए ज्यादा से ज्यादा कर सके।

    Salim Khan

    बहरहाल, सलीम खान ने अक्सर मीडिया के सामने सलमान खान की जमकर तारीफ की है। ट्यूबलाइट के समय भी सलीम खान ने सबसे पहले कहा था- आप सुलतान, बजंरगी भाईजान और ट्यूबलाइट को एक साथ नहीं जोड़ सकते हैं। तीनों बिल्कुल ही अलग फिल्में हैं और सलमान ने तीनों में ही बहुत अच्छा काम किया है।

    सलमान खान के एक्शन हीरो की छवि पर पिता कहते हैं, पूरी दुनिया में कुछ खास एक्टर्स की अपनी एक बंधी हुई छवि है, जिसकी वजह से ही वह जाने जाते हैं। यदि टार्जन ने कपड़े पहने होते और जेम्स बॉण्ड ने रोमांस नहीं किया होता.. तो आज वो वो नहीं होते। राजकुमार ने तो हमेशा ही सीधे सादे इंसान का किरदार निभाया है। सलमान भी स्टार है.. और उसे अपने इमेज के साथ ही रहना होगा।

    बहरहाल, यहां जानते हैं सलमान खान की आने वाली फिल्में-

    {photo-feature}

    English summary
    Salim Khan says this on his superstar son Salman Khan's upcoming film Bharat and the bond the father-son share. Read here, what he thinks of Salman.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X