twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'अमिताभ बच्चन किसी को अपने बहुत करीब आने नहीं देते, उन्होंने रिश्तों को बनाकर नहीं रखा'

    |
    salim-khan-breaks-silence-on-rift-with-amitabh-bachchan-says-wo-kisi-ko-bahut-kareeb-aane-nahi-dete

    Salim Khan on Amitabh Bachchan: सलीम खान और जावेद अख्तर ने 1973 में फिल्म जंजीर के साथ अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा का 'एंग्री यंग मैन' बना दिया था। ये फिल्म बिग बी के करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। हाल ही में दिग्गज स्क्रिप्ट राइटर और सलमान खान के पिता सलीम खान बेटे अरबाज खान के शो 'द इनविंसिबल्स' में नजर आए। चैट शो में सलीम खान ने जंजीर और अमिताभ बच्चन के साथ अपने बॉण्ड को लेकर खुलकर बातें की।

    जंजीर की कास्टिंग पर बात करते हुए सलीम खान ने बताया कि धर्मेंद्र, देवानंद और दिलीप कुमार ने उस स्क्रिप्ट को पास कर दिया था, इसलिए यह अमिताभ बच्चन के पास गई। उस समय कोई भी अभिनेत्री फिल्म में मुख्य नायिका का रोल करने को तैयार नहीं थी। फिर जया बच्चन का दरवाजा खटखटाया गया और उनसे इस फिल्म में अभिनय करने को कहा।

    सलीम खान ने कहा कि मैंने ही इस फिल्म में जया बच्चन को लेने का सुझाव दिया। जब उन्हें कहानी सुनाई गई तो उन्होंने कहा कि मेरे करने के लिए इस फिल्म में कुछ नहीं है। तब मैंने कहा हां, आपके यहां करने के लिए बहुत कुछ नहीं है, लेकिन यह फिल्म अमिताभ का करियर बदल सकती है।

    Pathaan Day 12 Box Office: 800 करोड़ पार पहुंची शाहरुख खान की फिल्म, बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टरPathaan Day 12 Box Office: 800 करोड़ पार पहुंची शाहरुख खान की फिल्म, बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर

    सलीम खान ने कहा कि उन्हें अमिताभ बच्चन की एक्टिंग पर इतना भरोसा था कि वह हर मोड़ पर उनके नाम को आगे बढ़ाते रहे। लेकिन सलीम- जावेद के अलग होने के बाद दोनों एक दूसरे के संपर्क में नहीं रहे।

    अमिताभ बच्चन के साथ अपनी दोस्ती को याद करते हुए सलीम खान ने कहा यह जो रिश्ता रखने की जिम्मेदारी थी, वह उन पर यानी अमिताभ पर थी। आप जब बड़े स्टार हो जाते हैं तो आपकी जिम्मेदारी होती है कि आपको किससे मिलना जुलना है। रिश्ता रखना आपका फर्ज बनता है, जो अमिताभ बच्चन ने शायद किसी वजह से नहीं किया।

    सलीम ने कहा कि मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि हम बहुत करीबी दोस्त हैं। सिर्फ मेरे साथ ही नहीं, अमिताभ बच्चन का स्वभाव हर किसी के साथ ऐसा था। वह कभी किसी को अपने करीब नहीं आने देते थे। हम सब ने प्रोफेशनल रूप से काम किया और अच्छा काम किया।

    Read more about: amitabh bachchan salim khan
    English summary
    On Arbaaz Khan’s show, Salim Khan opened up about his rift with Amitabh Bachchan after Zanjeer’s success. He said, wo kisi ko bahut kareeb aane nahi dete.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X