twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अंत:वस्‍त्रों के विज्ञापन नहीं करेंगी करीना

    By Staff
    |

    Kareena Kapoor
    फिल्‍मों में अक्‍सर बिकनी में दिखाई देने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने साफ कह दिया है कि वो अंत:वस्‍त्रों और मांसाहारी वस्‍तुओं के विज्ञापन नहीं करेंगी। खास बात यह है कि अपने इस नए संकल्‍प में वो अकेली नहीं है, उनके साथ सैफ अली खान भी हैं, जो इन दिनों उनके काफी करीब देखे जा रहे हैं।

    शनिवार को 'हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट' के दौरान करीना ने यह संकल्‍प लिया। उन्‍होंने कहा, "मैं मैकडोनाल्ड या बर्गर किंग के मांसाहारी उत्पादों का समर्थन नहीं कर सकती। मैं शराब या तंबाकू का भी समर्थन नहीं कर करूंगी। यह एक नीति है जिस पर मैं हमेशा चलूंगी क्योंकि यदि मैं इन चीजों से नहीं जुड़ सकती तो अन्य लोगों से ऐसा करने की वकालत भी नहीं कर सकती।"

    इसी बीच उन्‍होंने अंत:वस्‍त्रों के विज्ञापन को भी न कह दिया। उन्‍होंने कहा, "मेरे लिए ब्रांड का नाम बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि मुझे ऐसे ब्रांड को प्रस्तुत करना चाहिए जिससे मैं जुड़ सकूं। इससे मुझे मेरे प्रशंसकों तक पहुंचने में मदद मिलती है क्योंकि वे इस ब्रांड के माध्यम से मुझसे जुड़ते हैं। मैं ऐसी किसी भी चीज का समर्थन नहीं करूंगा जिससे मैं स्वयं न जुड़ सकूं ..इनमें अंत:वस्त्रों के विज्ञापन भी शामिल हैं।"

    उन्होंने कहा, "किसी ब्रांड का समर्थन करने में केवल मजा ही नहीं है इससे पैसा भी कमाया जाता है। इसके अतिरिक्त एक अच्छे ब्रांड का समर्थन करने पर आपको अपने प्रशंसकों से जुड़ने में मदद मिलती है। मैं बहुत सोच-समझकर इस विषय में निर्णय लेती हूं।"

    सैफ ने किया समर्थन

    समिट में मौजूद सैफ अली खान ने भी अपनी बात रखी। 'हेड एंड शोल्डर्स' और 'एशियन पेंट्स' सहित कई ब्रांड्स का विज्ञापन कर चुके सैफ का कहना है कि उनके लिए वह जिस ब्रांड का समर्थन कर रहे हैं, उससे जुड़ना आवश्यक है।

    सैफ ने आगे कहा, "मैं किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता, लेकिन मैं अंडरवेयर के विज्ञापन नहीं कर सकता। मैं एक बार बनियान के विज्ञापन कर सकता हूं, लेकिन चड्डी नहीं...। हमेशा पैसा सबकुछ नहीं होता। जब कोई ब्रांड आपके पास आता है, तो वो बहुत से रिसर्च करके आता है, लेकिन उसे साइन करना आपके हाथ में होता है। आखिर आपकी छवि भी उसी से जुड़ेगी।"

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X