twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सद्दाम हुसैन बुरा इंसान नहीं था : अकबर खान

    |

    Akbar Khan
    बॉलीवुड में हमेशा खान नाम की तूती बोलती रही है, आज भले ही सलमान-आमिर और शाहरूख के नाम का डंका बजता है लेकिन बीते जमाने के फिरोज खान और संजय खान को भी लोग आज भी उनकी अलग छवि के कारण याद करते हैं। उन्हीं खान बंधुओं के एक और छोटे भाई हैं, जिनका नाम हैं अकबर खान जो ऐतिहासिक चरित्रो के लिए जाने जाते हैं।

    उन्होंने कभा टीवी धारावाहिकों का निर्माण किया है, वो ही एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर अकबर खान डॉक्यूमेंट्री 'फ्राम प्रेसीडेंट टू प्रिजनर' में दिवंगत इराकी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की भूमिका में नजर आएंगे। जिसके लेकर वो बेहद उत्साहित हैं । ये फिल्म अजीज बर्नी की पुस्तक 'सफर जिंदगी का' पर आधारित है। खान पिछली बार चंदन रॉय सान्याल की 'एफ.ए.एल.टी.यू.' में दिखे थे।

    अपने रोल के बारे में अकबर खान ने कहा कि ये एक बेहद ही दिलचस्प किरदार है। सद्दाम के बारे में हर आदमी अलग सोच रखता है। आधी दुनियां उनको हीरो मानती है जबकि अन्य आधे लोग उन्हें खलनायक की तरह देखते हैं। मैं इस भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हूं।

    आप को बता दें कि अकबर खान ने वर्ष 1974 में फिल्म 'अंजान राहें' से अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद खान ने फिल्म 'हादसा' का निर्देशन किया। वर्ष 2005 में इन्होंने 'ताज महल : इद इटरनल लव स्टोरी' को निर्देशित किया था। 'फ्राम प्रेसीडेंट टू प्रिजनर' के निर्माता एवं निर्देशक सुरेश कोहली होंगे। कोहली सद्दाम हुसैन के रूप में अकबर खान के चयन को सही ठहराते हैं।

    English summary
    Saddam Hussein was not bad man says Actor-filmmaker Akbar Khan. He will return to the big screen essaying the role of late Iraqi dictator Saddam Hussein in an upcoming docu-drama From President to Prisoner. He says he is looking forward to the project, based on Aziz Burney's book Safar Zindagi Ka.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X