twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    TRAILER: 'सांड की आंख' में तापसी पन्नू- भूमि पेडनेकर का दमदार अंदाज, दिवाली पर होगा धमाका

    By Staff
    |

    तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'सांड की आंख' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं अनुराग कश्यप और डायरेक्ट कर रहे हैं तुषार हीरानंदानी। ट्रेलर में तापसी और भूमि, शूटर दादी चंद्रो और प्रकाशी की भूमिका में दिखाई दे रही हैं। फिल्म 2019 दिवाली पर रिलीज होने वाली है। ट्रेलर से यह काफी दिलचस्प कहानी जान पड़ती है।

    चंद्रो और प्रकाशी देश की सबसे बूढ़ी महिला शार्प शूटर हैं और इन्हीं की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारने को तैयार हैं अनुराग कश्यप। प्रकाशो और चंद्रो हर जगह, शूटर दादी, रिवॉल्वर दादी के नाम से जानी जाती हैं। दोनों की उम्र लगभग 86 साल के आसपास है। दोनों ने लंबे समय तक निशानेबाज़ी में नाम रोशन किया है। 1999 - 2016 के बीच दोनों दादियों ने मिलकर 25 नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप जीती है। फिल्म में तापसी और भूमि 60 साल की नजर आएंगी।

    Saand Ki Aankh

    तापसी और भूमि के अलावा फिल्म के ट्रेलर में विनीत कुमार सिंह और प्रकाश झा भी काफी अहम किरदारों में नजर रहे हैं। विनीत कुमार ने इससे भी मुक्केबाज़ और गोल्ड में भी अपने अभिनय से प्रभावित किया है। इस फिल्म में भी उनसे उम्मीदें हैं। वहीं, फिल्म के डायलॉग्स काफी दमदार लग रहे हैं।

    गौरतलब है कि दिवाली पर ही अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' और राजकुमार राव की 'मेड इन चाइना' भी रिलीज हो रही है। लिहाजा, दिवाली पर 'सांड की आंख' का इन दो फिल्मों से टक्कर होने वाला है। बहरहाल, कंटेंट के मामले में सांड की आंख काफी मजबूत नजर आ रही है। पहले फिल्म का नाम वूमनिया रखा गया था जो अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वसेपुर का काफी मशहूर गाना है। बाद में इसे बदल दिया गया।

    BOX OFFICE: 'पल पल दिल के पास' और 'प्रस्थानम' से भी पीछे रह गई 'द जोया फैक्टर'- वीकेंड रिपोर्टBOX OFFICE: 'पल पल दिल के पास' और 'प्रस्थानम' से भी पीछे रह गई 'द जोया फैक्टर'- वीकेंड रिपोर्ट

    English summary
    Saand Ki Aankh trailer released starring Bhumi Pednekar and Taapsee Pannu. Film directed by Tushar Hiranandani and produced by Anurag Kashyap.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X