Just In
- 5 hrs ago
लोगों ने मेरे बिग स्क्रीन डेब्यू को बोल्ड बताया, मैं फिल्म में प्रेग्नेंट हूं!': शालिनी पांडे
- 10 hrs ago
लाल सिंह चड्ढा से पहले टी20 फिनाले की मेजबानी की तैयारी में जुटे आमिर खान
- 10 hrs ago
कपिल शर्मा शो पर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर ने एक दूसरे के बारे में किया खुलासा, जानिए क्या ?
- 10 hrs ago
नहीं बदलेगा अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का नाम? करणी सेना ने किया था विरोध!
Don't Miss!
- Education
Haryana Teacher Jobs: हरियाणा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, 2356 पदों में से 896 पद जेबीटी के लिए निर्धारित
- News
बिहार: नीतीश कुमार के साथ गठबंधन को लेकर तेजस्वी का बड़ा बयान
- Lifestyle
उत्तराखंड चारधाम यात्रा: 60 से ज्यादा यात्रियों की मौत, हाई बीपी और दिल के मरीज यात्रा करते हुए रखें ध्यान
- Automobiles
BMW i4 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलती है 590 किलोमीटर, जानें कीमत
- Finance
शानदार Multi Cap Fund : 4 स्टार रेटिंग के साथ दिया भारी रिटर्न, 1000 रु से करें शुरुआत
- Technology
उन iPhone मॉडल की लिस्ट जो सपोर्ट कर सकते हैं iOS 16 अपडेट
- Travel
मानसून के दौरान भारत में घूमने के लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
RRR Vs रनवे 34 Vs हीरोपंती 2 ईद बॉक्स ऑफिस: क्या अजय देवगन 27 सालों बाद जीतेंगे ट्रिपल क्लैश?
एस एस राजामौली की टीम ये साफ कर चुकी हैं कि उनकी फिल्म RRR 18 मार्च को होली पर रिलीज़ हो रही है और अक्षय कुमार की बच्चन पांडे के साथ क्लैश करेगी। लेकिन केवल तब जब सिनेमाघर पूरी तरह से खुल चुके होंगे। अगर कोरोना के चलते, सिनेमाघरों में प्रतिबंध लगा या फिर उनकी क्षमता 50 प्रतिशत तक रखी गई तो फिर प्लान बदल जाएगा।
इस
बदले
हुए
प्लान
के
मुताबिक,
सिनेमाघरों
की
क्षमता
कम
होने
पर
RRR
होली
के
बजाय,
ईद
पर
रिलीज़
होगी।
दिक्कत
ये
है
कि
ईद
पर
पहले
ही
दो
फिल्में
रिलीज़
हो
रही
हैं
-
अजय
देवगन
-
अमिताभ
बच्चन
की
रनवे
34
और
टाईगर
श्रॉफ
की
हीरोपंती
2।
यानि
कि
बॉक्स
ऑफिस
पर
होगा
ट्रिपल
क्लैश।
अगर RRR और रनवे 34 ईद पर एक साथ रिलीज़ होती हैं तो इन दोनों ही फिल्मों में दर्शकों को अजयद देवगन का शानदार डोज़ भी मिलेगा। यानि कि इस बार कि ईद तो अजय देवगन ही सफल करेंगे। दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले जब RRR 7 जनवरी को नए साल की ओपनिंग करने वाली थी तो 6 जनवरी को गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज़ हो रही थी। यानि तब भी एक साथ अजय देवगन की दो फिल्में रिलीज़ हो रही थीं।
अब
अगर
ट्रिपल
क्लैश
की
बात
करें
तो
अजय
देवगन
इससे
पहले
दो
और
बार
ट्रिपल
क्लैश
में
फंस
चुके
हैं।
एक
बार
उन्होंने
बॉक्स
ऑफिस
पर
जीत
हासिल
की
थी
तो
एक
बार
दर्शकों
के
दिल
पर।
आप
देखिए
बॉक्स
ऑफिस
के
पांच
सबसे
बड़े
सुपरस्टार
ट्रिपल
क्लैश
की
रिपोर्ट
और
किसकी
हुई
जीत।

रोटी Vs रोटी कपड़ा और मकान vs बेनाम
तीन सुपरस्टार आमने सामने थे - अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और मनोज कुमार। दिलचस्प बात ये थी कि अमिताभ बच्चन की दो फिल्में आपस में भिड़ी थीं - रोटी कपड़ा और मकान और तीसरी फिल्म थी बेनाम।

विजेता - रोटी कपड़ा और मकान
मनोज कुमार और अमिताभ बच्चन की ये फिल्म उस साल की सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्म थी। राजेश खन्ना की रोटी ने भी अच्छा बिज़नेस किया था वहीं अमिताभ बच्चन की बेनाम फ्लॉप हो गई थी। 1974 का ये सबसे बड़ा क्लैश था।

क्रिमिनल Vs हलचल Vs आतंक ही आतंक
मनीषा कोईराला और नागर्जुन की क्रिमिनल, डब की हुई फिल्म थी। और इसने ज़्यादातर कमाई साउथ में ही की थी। अजय देवगन की हलचल और आमिर खान की आतंक ही आंतक के बीच ही 1995 का ये मुकाबला था।

अजय देवगन की जीत
ज़ाहिर सी बात है जीतना तो अजय देवगन को ही था। क्रिमिनल और आंतक ही आंतक दोनों ने ही लगभग एक जैसी कमाई की थी। तो अब 27 सालों बाद क्या अजय देवगन इतिहास दोहराते हुए तीन फिल्मों के क्लैश में बॉक्स ऑफिस पर बाज़ी मार पाएंगे?

मेला Vs बुलंदी Vs शंकर शंभू
आमिर खान और ट्विंकल खन्ना की मेला का काफी प्रचार हुआ था वहीं दूसरी तरफ, अनिल कपूर की बुलंदी भी चर्चा में थी। शंकर शंभू, विनोद खन्ना का जाता हुआ समय था।

विजेता - आमिर खान
बुरी तरह फ्लॉप होने के बावजूद मेला ने बाकी दोनों फिल्मों से काफी ज़्यादा कमाई की थी। हालांकि बुलंदी भी 2000 की काफी पसंद की गई फिल्मों में से एक थी।

ब्लू Vs ऑल द बेस्ट Vs मैं और मिसेज़ खन्ना
2005 का सबसे बड़ा क्लैश था परदे पर संजय दत्त, अक्षय कुमार, अजय देवगन और सलमान खान का भिड़ना। दिलचस्प ये था कि संजय दत्त की दो फिल्में आपस में भिड़ी थीं - ब्लू और ऑल द बेस्ट।

विजेता - अक्षय कुमार
भले ही ब्लू फ्लॉप फिल्म थी लेकिन इसने कमाई, अजय देवगन की ऑल द बेस्ट से ज़्यादा की थी। हालांकि दर्शकों को पसंद भी ऑल द बेस्ट ही आई थी।

आप का सुरूर Vs अपने Vs आवारापन
2007 में बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में भिड़ीं। इमरान हाशमी नए नए सुपरस्टार बने थे वहीं हिमेश रेशमिया का सुरूर सबके सिर चढ़कर बोल रहा था। लेकिन तीन देओल पहली बार एक साथ आ रहे थे।

विजेता - अपने
इस क्लैश के विजेता रहे देओल परिवार। फिल्म को बेहद पसंद किया गया और फिल्म में हिमेश रेशमिया के संगीत को भी काफी सराहा गया था।