twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    RRR रिलीज़ डेट ने दिया अक्षय कुमार को तगड़ा झटका, होली बॉक्स ऑफिस के लिए बच्चन पांडे के साथ महाक्लैश

    |

    कब से आर आर आर की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है। लेकिन अक्षय कुमार फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। आखिरकार, तय हो चुका है कि आरआरआर के लिए आपको केवल होली तक का ही इंतज़ार करना होगा। फिल्म के लिए 18 मार्च की तारीख फाईनल कर दी गई है।

    दिक्कत बस ये है कि पहले ही इस तारीख पर अक्षय कुमार की साजिद नाडियाडवाला फिल्म बच्चन पांडे रिलीज़ हो रही है। यानि कि बॉक्स ऑफिस पर होली के दिन होने जा रहा है महाक्लैश। और इस साल का सबसे बड़ा महाक्लैश। अक्षय कुमार की टीम पहले ही एलान कर चुकी है कि कुछ भी हो जाए उनकी फिल्म इसी तारीख पर सिनेमाघरों में आएगी।

    rrr-to-release-on-holi-major-clash-with-akshay-kumar-s-bachchan-pandey-break-holi-box-office-records

    गौरतलब है कि साल 2022 की शुरूआत सिनेमा के लिए धमाकेदार होने वाली थी। क्योंकि पहले ही हफ्ते में रिलीज़ होने वाली थी एस एस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म RRR। आर आर आर की 7 जनवरी की रिलीज़ को लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे वहीं सिनेमा और बॉक्स ऑफिस दोनों ही राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था।

    RRR की 7 जनवरी की रिलीज़ डेट के कारण ही संजय लीला भंसाली को अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज़ डेट आगे बढ़ानी पड़ी क्योंकि RRR का सामना कोई नहीं करना चाह रहा था। लेकिन अब सिनेमाघरों में RRR का सामना करेंगे अक्षय कुमार। वैसे देखा जाए तो पिछले 10 सालों में बॉक्स ऑफिस पर होली कमाई के लिहाज़ से अच्छी तारीख नहीं रही है। 10 सालों में अब तक केवल तीन फिल्में ही ठीक ठाक कमाई कर पाई हैं और इनमें से कोई भी ब्लॉकबस्टर बॉक्स ऑफिस के साथ सामने नहीं आई है।

    यानि कि इस बार होली बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाएंगे राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर। पहले ही इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। यहां देखिए पिछले 10 सालों का होली बॉक्स ऑफिस

    होली पर आखिरी फिल्म

    होली पर आखिरी फिल्म

    थिएटर में होली पर रिलीज़ होने वाली आखिरी फिल्म थी टाईगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की बागी 3। ये फिल्म होली 2020 के वीकेंड पर रिलीज़ हुई थी और दोनों बॉक्स ऑफिस स्टार्स के होने के फिल्म ने कमाई तो की लेकिन उतनी नहीं जितनी कर सकती थी। इसका कारण ये था कि तब तक धीरे धीरे देश कोरोना की चपेट में आ रहा था और कई जगह सिनेमाघर बंद होना शुरू हो चुके थे। बागी 3 ने फिर भी 17 करोड़ की ओपनिंग देते हुए 97 करोड़ की कमाई की थी।

    अक्षय कुमार की हिट फिल्म

    अक्षय कुमार की हिट फिल्म

    होली पर पिछले 10 सालों में रिलीज़ हुई सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है अक्षय कुमार की केसरी जो कि होली 2019 में रिलीज़ हुई थी। हालांकि, फिल्म से ज़्यादा कमाई की उम्मीद थी लेकिन अक्षय कुमार लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे। कारण ये था कि केसरी एक वॉर फिल्म थी जो होली के माहौल पर दर्शकों को ज़्यादा रास नहीं आई थी।

    बॉक्स ऑफिस पर डरावनी होली

    बॉक्स ऑफिस पर डरावनी होली

    2018 की होली बॉक्स ऑफिस पर डरावनी थी। अनुष्का शर्मा की होम प्रोडक्शन की फिल्म परी ने लोगों को डराया और ठीक ठाक कमाई भी की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 36 करोड़ की कमाई की थी।

    2017 की सुपरहिट होली

    2017 की सुपरहिट होली

    बदरीनाथ की दुल्हनिया ने 2017 में बॉलीवुड पर राज किया। फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू नहीं मिलने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म ने 12 करोड़ की ओपनिंग देते हुए 116 करोड़ की कमाई की थी।

    बेहद फीकी होली

    बेहद फीकी होली

    2016 की होली में बॉक्स ऑफिस पर रंग भरने की कोशिश की थी जॉन अब्राहम ने और बुरी तरह विफल हुए थे। जॉन अब्राहम, 2016 में एक्शन वाली होली लेकर आए थे। निशिकांत कामत की इस फिल्म से लोगों को उम्मीदें तो थीं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 22 करोड़ कमाकर फ्लॉप हो गई।

    कंट्रोवर्शियल सी होली

    कंट्रोवर्शियल सी होली

    मल्लिका शेरावत में 2015 में बॉक्स ऑफिस पर सनसनी मचाई थी। डर्टी पॉलिटिक्स अपनी कंट्रोवर्सी के कारण 6 करोड़ कमा ले गई।

    बेवकूफियों वाली होली

    बेवकूफियों वाली होली

    सोनम कपूर की बेवकूफियां, ना बॉक्स ऑफिस पर चली थी और ना ही लोगों के दिल में जगह बना पाई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13.9 करोड़ की कमाई की। 2014 की ये होली रिलीज़ दर्शकों ने सिरे से नकार दी थी।

    अजय देवगन की गलती वाली होली

    अजय देवगन की गलती वाली होली

    अजय देवगन की हिम्मतवाला रीमेक ने होली पर तोहफा तोहफा तोहफा देने की कोशिश की लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तबाही फ्लॉप हुई। काफी बड़े बजट पर बनी साजिद खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 45 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म होली 2013 पर रिलीज़ हुई थी।

    हंसी खुशी वाली होली

    हंसी खुशी वाली होली

    2011 का फागुन, कंगना रनौत ने अपने नाम किया था। तनु वेड्स मनु ने बॉक्स ऑफिस के साथ बॉलीवुड में भी धमाका किया था। हालांकि फिल्म होली से कुछ हफ्तों पहले रिलीज़ हुई थी लेकिन होली तक फिल्म ने कमाई की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ की कमाई की थी और हिट साबित हुई थी।

    2010 की थ्रिलर होली

    2010 की थ्रिलर होली

    2010 की होली थी फरहान अख्तर और दीपिका पादुकोण की कार्तिक कॉलिंग कार्तिक के नाम। फिल्म फ्लॉप भले ही थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने 18 करोड़ की कमाई की थी।

    2009 की खूनी होली

    2009 की खूनी होली

    2009 की होली थी गुलाल के नाम। अनुराग कश्यप की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.3 करोड़ की कमाई की थी।

    English summary
    SS Rajamouli's RRR has finalised Holi 2022 as it's release date and will lock horns with Akshay Kumar's Bachchan Pandey for bumper holi box office.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X