Just In
- 3 hrs ago
Viral Pics - Videos: आलिया की प्रेगनेंसी पर रणबीर का रिएक्शन, शहनाज़ का ऑटोग्राफ, सारा अली खान को मिला धोखा
- 6 hrs ago
40 दिन के काम पर झल्लाए अक्षय, रणबीर के पिकअप पर भड़कीं आलिया - इस हफ्ते स्टार्स की कही दो टूक बातें
- 6 hrs ago
रणबीर का बेटे के नाम का टैटू, अक्षय कुमार की गोरखा डिब्बाबंद, शाहरूख की जवान में ऐश्वर्या: Trending अफवाहें
- 7 hrs ago
बॉक्स ऑफिस: आदित्य रॉय कपूर की राष्ट्र कवच ओम ने आर माधवन की रॉकेट्री को पछाड़ा, जुग जुग जियो के 100 करोड़
Don't Miss!
- News
डेनमार्क: कोपेनहेगन के शॉपिंग मॉल में अंधाधुंध गोलीबारी, कई लोगों के मरने की खबर
- Education
आईएएस/पीसीएस की फ्री कोचिंग का मौका, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया
- Finance
RBI : Bank का डूबा पैसा वापस पाने का मौका, जानें क्या करें
- Travel
इतिहास में हैं रुचि? तो जरूर घुमें बिहार
- Technology
WhatsApp ने बढ़ाई Delete for Everyone फीचर की टाइम लिमिट
- Lifestyle
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2022, पांचवें दिन होती है स्कंदमाता की पूजा
- Automobiles
पिछले हफ्ते की कार जगत की सबसे बड़ी खबरें, जानें यहां
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
आर आर आर का जादू बरकरार, कोमुरम भीमुडू में जूनियर एनटीआर ने किया इमोशनल, पढ़िए ट्वीट्स
एसएस राजामौली की RRR बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है और दर्शकों पर भी अपना जादू बिखेर रही है। यह फिल्म एक फुल टाइम एंटरटेनर है और अब इसके साथ एक और इमोशन जुड़ गया है जो फिल्म के गाने 'कोमुराम भीमुडो' के जरिए समाने आया है।
एसएस
राजामौली
अपने
आप
में
मास्टर
हैं
और
ऐसा
ही
उनकी
फिल्में
भी
करती
हैं।
निर्देशक
को
दर्शकों
की
हर
भावना
को
सिनेमाई
आश्चर्य
के
साथ
पकड़ने
और
डिलिवर
करने
के
लिए
जाना
जाता
है।
इसी
का
एक
उदाहरण
RRR
का
'कोमुराम
भीमुडो'
गाना
है
जिसमें
JR.
NTR
दिखाई
दे
रहे
है।
इस
गाने
में
दिखाया
गया
है
कि
भीम
खुद
को
प्रस्तुत
न
करने
के
लिए
इंस्पायर
कर
रहें
और
वो
भी
जबरदस्त
इमोशन्स
के
साथ।
यह
सबसे
महत्वपूर्ण
सीक्वेंस
है
जो
फिल्म
की
पूरी
कहानी
को
आगे
बढ़ाता
है।
गाने में तारक को एक ही शॉट में कई एक्सप्रेशन्स को कम्बाइन करते हुए देखा जा सकता है। यह एक ऐसा गीत है जो दर्शकों को अपने इमोशन से बांधे रखने की ताकत रखता है कि जो इसे दूसरी या नौवीं बार देख रहा है, वह उसी से जुड़े इमोशन के लिए टूट ही जाएगा. सो ऐसे में जहां फिल्म को लेकर चर्चा तेज है वहीं दर्शकों फिल्म के इस गाने में तारक के प्रदर्शन की भी बात करते नही थक रहें है।
फिल्म
को
इंटरनेशनल
ऑडियंस
का
भी
खूब
प्यार
मिल
रहा
है
और
सोशल
मीडिया
पर
भी
काफी
अच्छी
प्रतिक्रिया
देखी
जा
रही
है।
फिल्म
ग्लोबल
लेवर
पर
हिट
साबित
हुई।
दर्शक
एक
से
ज्यादा
बार
फिल्म
देखने
के
लिए
खुद
को
सिनेमाघर
जाने
से
नही
रोक
पा
रहे
है
और
ऐसा
उन
ट्वीट्स
के
जरिए
सामने
आया
है
जो
उअंतरराष्ट्रीय
बाजार
वायरल
हुए
है।
There's a handful of incredible action scenes in #RRR (One vs Many brawl, Bheem's attack, the bridge, Ram's rescue), but the Naatu Naatu dance-off is my favourite: a brotherly sparring and a culture clash all wrapped into one. Beautifully explicit action kineticism through dance. https://t.co/Lhy5bVWHho pic.twitter.com/DQXh0cJ4Tr
— One Perfect HEADshot (@HeadExposure) March 31, 2022
दर्शक वास्तव में फिल्म के सीन्स में खो से गए है और खास कल के 'कोमुराम भीमूडो' गाने में जिस तरह से भावनाओं को एकत्रित किया गया है, उसके क्या कहने।
दर्शक
फिल्म
को
देखकर
लगातार
अपनी
प्रतिक्रिया
दे
रहे
हैं।
एक
दर्शक
ने
फिल्म
देखने
के
बाद
अपने
फेवरिट
सीन
का
ज़िक्र
किया
जिसमें
एक
की
कईयों
से
लड़ाई,
भीम
पर
अटैक,
पुल
वाला
सीन,
राम
को
बचाने
का
सीन
बेहतरीन
थे।
लेकिन
मेरा
दिल
जीत
ले
गया
नाचो
नाचो
का
डांस।
Just back from my 4th viewing of @RRRMovie ! Took my cousin and his son this time and had a blast. I can’t express enough how amazing an experience this movie is. Do yourself a favor and see this on the big screen before it leaves the States! 3 hrs of WOW! #RRRMovie #rrr pic.twitter.com/GUlnRYL8zG
— William Jones (@TrippinEagles) March 30, 2022
विलियम जोन्स नाम के एक दर्शक ने बताया कि वो ये फिल्म चौथी बार देख रहे हैं। और हर बार उन्होंने फिल्म उतना ही इंजॉय की।ये फिल्म 3 घंटों की एक जादुई दुनिया है जिसे हर किसी को देखना ही चाहिए।
एक
और
दर्शक
ने
लिखा
-
आखिरकार
मैंने
RRR
देखी
और
मैं
बता
नहीं
सकता
कि
ये
फिल्म
जितनी
ज़्यादा
तारीफें
पा
रही
हैं,
उससे
बहुत
ही
ज़्यादा
बेहतर
है।
मैंने
जबसे
फिल्म
देखी
है
इसके
बारे
में
सोचना
बंद
ही
नहीं
कर
पा
रहा
हूं।
फिल्मों
को
इतना
अच्छा
भी
नहीं
होना
चाहिए।
I finally saw #RRR and all of the hype is real and then some. Movies shouldn’t be allowed to be that cool. I have not stopped thinking about it and likely won’t for a very long time. pic.twitter.com/hKPZLWM0aO
— Charlie R-IG-11-Y (@charlieridgely) April 3, 2022
यह फिल्म डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के डी वी वी दानय्या द्वारा निर्मित किया गया है, जो 25 मार्च 2022 को रिलीज हो चुकी है।