twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    RRR पहला रिव्यू: बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर, एनटीआर- रामचरण, अजय देवगन ने आग लगा दी

    |

    साल 2022 की सबसे बड़ी हाई बजट फिल्म आरआरआर RRR का पहला रिव्यू सामने आ गया है। जिसके बाद यह साफ हो गया है कि इस साल की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो सकती है। पहले रिव्यू के साथ ऐसा मालूम होता है कि हर सीन और हर एंट्री पर दर्शक ताली की गूंज को जारी रखेंगे। 25 मार्च को रिलीज हो रही जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, रामचरण और अजय देवगन की फिल्म आरआरआर RRR बंपर ओपनिंग करेगी।

    RRR

    इस फिल्म पर पहला रिव्यू दिया है उमैर संधू ने। यूके, यूएई और फैशन क्रिटिक के तौर पर जाने जाते हैं उमैर संधू। उमैर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आरआरआर RRR देखने के बाद उसकी जमकर तारीफ की है। उमैर ने लिखा है कि RRR गर्व महसूस कराती है कि कैसे भारतीय फिल्ममेकर ने एक बड़े सपने को स्क्रीन पर साकार करने का हौसला दिखाया है।

    RRR बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर

    RRR बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर

    वह आगे लिखते हैं कि आज के समय में यहबॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर कहेंगे लेकिन भविष्य में यह एक क्लासिक फिल्म साबित होगी। उन्होंने लिखा है कि स्टोरी और स्क्रीन प्ले इसका रियल हीरो है। साथ ही पांच स्टार की रेटिंग भी दे दी है। RRR रिव्यू को लेकर उन्होंने बैक टू बैक कई ट्वीट किए हैं।

    राम चरण और जूनियर एनटीआर,अजय देवगन,आलिया शानदार

    राम चरण और जूनियर एनटीआर,अजय देवगन,आलिया शानदार

    एक पोस्ट में लिखा है कि राम चरण और जूनियर एनटीआर का घातक कॅाम्बो। अजय देवगन सरप्राइज पैकेज। आलिया भट्ट अपने रोल पर चमकती हैं। RRR में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। जूनियर एनटीआर की तारीफ में उन्होंने लिखा है कि शानदार परफॉरमेंस दी हैं

    राजामौली भारत के नंबर 1 निर्देशक

    राजामौली भारत के नंबर 1 निर्देशक

    एस एस राजामौली के साथ पूरी फिल्म की तारीफ करते हुए अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि राजामौलीRRR के बाद आधिकारिक तौर पर भारत के नंबर 1 निर्देशक बन गए हैं। क्या सिनेमाई गाथा है। सिर्फ वाह। पावर पैक स्टोरी। थ्रिलिंगबैकग्राउंड स्कोर। शुरू से लेकर अंत कलाकारों का शीर्ष प्रदर्शन।

    RRR की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

    RRR की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

    आपको बता दें कि 25 मार्च को 400 करोड़ के बजट के साथ RRR फिल्म रिलीज हो रही है। रिपोर्ट अनुसार आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और हैदराबाद में RRR की एडवांस बुकिंग 14 करोड़ के करीब हो गई है। दो दिन में इसकी गिनती तेजी से बढ़ेगी। RRR की कहानी क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम की है। जो कि ब्रिटिश राज और हैदराबाद निजाम के खिलाफ लड़ाई पर आधारित है। एनटीआर कोमाराम भीम और रामचरण अल्लूरी सीताराम की भूमिका में हैं।

    English summary
    RRR First Review is out box office blockbuster screenplay super and best performance by Jr Ntr,Ram charan, Alia Bhatt and Ajay Devgn, here read in details
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X