twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    RRR बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: राजामौली की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए करनी होगी इतनी कमाई

    |

    एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर 25 मार्च को सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर वर्ल्डवाइड क्रेज देखा जा रहा है। एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 100 करोड़ से ऊपर की ओपनिंग देने वाली है। कोई शक नहीं कि बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने वाला है। लेकिन फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा।

    आरआरआर में जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य किरदारों में हैं। समुथिरकानी, एलिसन डूडी, रे स्टीवेन्सन, ओलिविया मॉरिस और श्रिया सरन सहायक भूमिकाओं में हैं। जबकि फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन के एक्सटेंडेड कैमियो भी शामिल हैं।

    rrr-budget-and-box-office-collection

    बॉक्स ऑफिस: 8 सालों के बाद अक्षय कुमार के खाते में आई फ्लॉप फिल्मबॉक्स ऑफिस: 8 सालों के बाद अक्षय कुमार के खाते में आई फ्लॉप फिल्म

    बहरहाल, फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस की बात करें तो, आंध्र बॉक्सऑफिस के अनुसार, एसएस राजामौली की फिल्म का प्री-रिलीज़ थियेट्रिकल बिजनेस सभी भाषाओं से 520 करोड़ रुपये का है। दूसरी ओर, एक ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में आने के लिए, आरआरआर को 780 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन करने की जरूरत है। बता दें, यह भारत की सबसे मंहगी फिल्मों में शामिल है।

    इतनी कमाई के साथ होगी ब्लॉकबस्टर या सुपरहिट

    इतनी कमाई के साथ होगी ब्लॉकबस्टर या सुपरहिट

    रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को ब्लॉकबस्टर होने के लिए 780 करोड़ से ऊपर का थियेट्रिकल कलेक्शन करना होगा। जबकि सुपरहिट का दर्जा पाने के लिए 620 करोड़ से लेकर 779 करोड़ तक का बिजनेस करना होगा।

    होगी हिट!

    होगी हिट!

    वही, 450 से लेकर 600 करोड़ तक की कमाई के साथ फिल्म हिट की श्रेणी में आ सकती है। जबकि यदि फिल्म की कमाई इससे नीचे रही तो औसत या फ्लॉप होने का खतरा है। बहरहाल, एडवांस बुकिंग क्रेज देखकर साफ है कि फिल्म पर फ्लॉप होने का खतरा नहीं है।

    वर्ल्डवाइड तूफान

    वर्ल्डवाइड तूफान

    सिर्फ भारत में ही नहीं, अमेरिका में भी फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। यूएसए गुरुवार को फिल्म का प्रीमियर है, जिससे फिल्म पहले ही 22 करोड़ तक का कलेक्शन कर चुकी है। यह एक रिकॉर्ड है।

    रिकॉर्डतोड़ सफलता

    रिकॉर्डतोड़ सफलता

    फिल्म ने रिलीज से दो दिनों पहले ही एडवांस बुकिंग में सात करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। ये किसी तेलुगू फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के रिलीज होने के पहले की अब तक की सबसे बड़ी बुकिंग बताई जा रही है।

    साउथ में तहलका

    साउथ में तहलका

    'आरआरआर' अकेले हैदराबाद में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना.. सिर्फ इन दो राज्यों को मिलाकर फिल्म ओपनिंग पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है।

    हिंदी में ओपनिंग

    हिंदी में ओपनिंग

    वहीं, हिंदी बेल्ट में फिल्म की ओपनिंग 12 से 15 करोड़ के बीच होने की संभावना बताई जा रही है। जो कि वीकेंड पर बढ़ सकती है। बता दें, बाहुबली 2 सभी भाषाओं को मिलाकर 121 करोड़ की ओपनिंग दी थी। देखना दिलचस्प होगा कि RRR यह रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।

    English summary
    RRR budget and box office collection details- SS Rajamouli's film have to cross 800 crore mark on box office to become a blockbuster. Film to release on 25th March.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X