twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मुझे छोटी फिल्में बनाने में बड़ा डर लगता है - रोहित शेट्टी

    |

    रोहित शेट्टी फिलहाल, रणवीर सिंह की सिंबा पर काम कर रहे हैं जिसके बाद वो करण जौहर के साथ एक फिल्म पर काम करेंगे। प्रेस से बात करते हुए रोहित ने बताया कि मुझे छोटी फिल्में बनाने में बड़ा डर लगता है।

    रोहित ने बताया कि मैं छोटी फिल्में बनाने की सोच ही नहीं पाता हूं। मेरी सिनेमा की वो समझ नहीं है। मेरे लिए सिनेमा हमेशा ग्रांड रहा है। ज़िंदगी से भी बड़ा वाला। larger than life वाली इमेज के साथ मैं कैसे छोटी फिल्में बनाऊं।

    rohit-shetty-is-scared-of-making-small-films-admits-the-director

    मैं जानता हूं कि मेरा एक दर्शक वर्ग है जिसे मेरी फिल्मों से मसाला और इंटरटेनमेंट की उम्मीद रहती है। मुझे उनकी भी उम्मीदों पर खरा उतरना है। केवल इसलिए कि मुझे क्रिएटिविटी शांत करनी है अपनी, मैं अपनी पूरी इमेज रिस्क पर नहीं डाल सकता।

    मैं बड़ी गाड़ियों में घूमता हूं, मेरे पास सारी सुख सुविधाएं हैं, ये सब मुझे उस मिडिल क्लास आदमी से मिली है जो अपना 10 प्रतिशत मेरी फिल्मों पर खर्च करता है। मुझे देता है। मेरी कुछ ज़िम्मेदारी है उसके प्रति। मुझे उसका सम्मान करना है।

    मेरी फिल्में मेरे दर्शकों के लिए त्योहार होती है और मैं उसी में खुश हूं। उनके लिए रोहित शेट्टी फिल्म का मतलब इंटरटेनमेंट और मैं उनको कभी निराश नहीं कर सकता। उनको धोखा नहीं दे सकता है।

    उनको पता है कि वो रोहित शेट्टी की पिक्चर देखने आएंगे तो उन्हें क्या क्या मिलेगा और मैं उनको वो सब देना चाहता हूं। इसलिए मैं छोटी फिल्में कभी नहीं बना सकता। मेरी फिल्मों का बजट हमेशा बड़ा रहता है।

    हाल ही में एक टीवी शो के सेट पर करण जौहर ने कहा कि रोहित के बॉक्स ऑफिस नंबर से बहुत प्रभावित हैं। हंसी मज़ाक के दौरान करण से जब पूछा गया कि रोहित की फिल्मों में क्या उड़ता है तो करण जौहर ने फट से कहा कि जब रोहित शेट्टी फिल्में बनाते हैं तो उनमें एक ही चीज़ उड़ती है और वो है फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

    वहीं रोहित भी प्रतिभागियों को अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की याद दिलाना नहीं भूलते। रोहित शेट्टी ने ऐसे ही किसी एपिसोड में एक प्रतिभागी को याद दिलाया था कि मैंने 12 फिल्में बनाई हैं जिनमें से तीन ब्लॉकबस्टर, चार सुपरहिट और तीन हिट हैं।

    English summary
    Rohit Shetty believes that audience treat his films like a festival tehy are grand entetaining masala films and he will never disappoint them by making a small film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X