twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    OMG..ब्लाॅकबस्टर फ्रेंचाइजी ..20 एक्टर plus 400 साथ...तगड़ा एक्शन.

    रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही गोलमान अगेन की शूटिंग का एक शेड्यूल पूरा हो चुका है। अब इसकी शूटिंग हैदराबाद में की जाएगी।वो भी 400 लोगों के साथ।

    By Prachi Dixit
    |

    सीक्वल फिल्मों की शुरुआत इस साल गोलमान अगेन से होने जा रही है। रोहित शेट्टी ने यश राज स्टूडियो में इस फिल्म के पहले शेड्यूल को खत्म करने के बाद जल्द ही इस फिल्म का दूसरा शेड्यूल शुरू किया जाएगा।

    बारे में अरशद वारसी का कहना है कि जी हां। हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में इस फिल्म की शूटिंग का काम खत्म किया जाएगा।

    हमारे आउटडोर शूटिंग अधिक होगी। इसमें एक्शन और स्टंट सीन भी फिल्माए जायेंगे। गर्मी में हैदराबाद में शूटिंग करना थोड़ा मुश्किल है। मगर हमारे लिए यह मजेदार है। तकरीबन 400 लोगों के यूनिक के साथ हम इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

    golmaal again team

    गोलमाल 4 का सेट नहीं बल्कि एक मेला जैसा लगता है। कुल मिलाकार 20 एक्टर सेट पर हमेशा मौजूद रहते हैं। हर एक्टर के साथ 3 से लेकर 5 लोगों का स्टाफ रहता है। जैसे ही शॅाट के फाइनल शूटिंग का बुलावा आता है। एक साथ 100 लोग वहां पर आ जाते हैं।

    हैदराबाद में भी इतने बड़े क्रु के साथ ये माहौल होगा। गौरतलब है कि अरशद इन दिनों सोनी टीवी के शो सबसे बड़ा कलाकार को जज कर रहे हैं। वहीं परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म मेरी प्यारी बिंदु के प्रमोशन में जुट गई हैं। तकरीबन एक महीने के ब्रेक के बाद गोलमाल अगेन की पूरी कास्ट शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना होगी।

    वैसे आपको बता दें कि इस बार गोलमान अगेन अपनी पिछले सभी पार्ट का रिकॅार्ड तोड़ते हुए नजर आएगी।यहां देखिए। इस बार गोलमाल की धमाकेदार एंट्री कैसे होने जा रही है।

    English summary
    Here read full Behind the scene and Shooting related update of Ajay Devgn's Golmaal Again..Have a Look..
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X