twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बड़े पर्दे पर फिर दिखेगी कश्मीर की खूबसूरती-अजय देवगन, संजय दत्त, रोहित शेट्टी समेत 24 निर्माता पहुंचे गुलमर्ग

    |

    कश्मीर के बारे में कहा गया है- धरती पर यदि कहीं स्वर्ग है, तो यहीं है। बॉलीवुड भी यहां की नैसर्गिक सौंदर्य को दशकों से बड़ी स्क्रीन पर उतारता आया है। कश्मीर से बॉलीवुड फिल्मों का रिश्ता दशकों पुराना रहा है। लेकिन सालों से आतंकवाद और राजनीतिक उठापटक की वजह से निर्माताओं ने वहां से दूरी बना ली थी।

    बहरहाल, एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री कश्मीर में अपनी उम्मीद तलाश रहा है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद मुंबई से प्रोड्यूसर गिल्ड के 24 सदस्यों का दल बुधवार को चार दिवसीय दौरे पर कश्मीर पहुंचा है। यह दल इस दौरान कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में बेहतर लोकेशन देखने जाएंगे।

    Kashmir

    स्थानीय होटल ऑपरेटरों और कलाकारों के साथ मुलाकात करने के अलावा पर्यटन विभाग के अधिकारियों सेे भी बैठक की।

    चार दिवसीय दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडल में बालीवुड के नामी प्रोडक्शन हाउस अजय देवगण फिल्म्स, संजय दत्त प्रोडक्शन्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी फिल्म्स, राजकुमार हिरानी, जी स्टूडियो, अधिकारी ब्रदर्स और एसएबी, एंडीमोल और एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रतिनिधि शामिल हैं।

    पर्यटन निदेशक कश्मीर डा. जीएन इट्टू ने कहा कि कश्मीर को लेकर बालीवुड के फिल्म निर्माताओं में बड़ा जोश है। यहां कई गानों और टीवी विज्ञापनों की बीते दिनों शूटिंग हुई है। कश्मीर में फिल्म शूटिंग के लिहाज से कई बेहतरीन लोकेशन्स हैं। हम भी पूरा सहयोग कर रहे हैं।

    सलमान खान की बैक टू बैक शूटिंग- 'टाइगर 3' की शूटिंग शेड्यूल फाइनल, दुबई में धमाकेदार एक्शन

    English summary
    The big banners of Bollywood are on a four-day visit to Kashmir to explore scenic backdrops for future film projects there. A 24-member delegation of banners and artistes visited Gulmarg on Thursday.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X