twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    श्रीदेवी को ना हिंदी आती थी, ना अंग्रेज़ी, मुझे वो घमंडी लगती थी

    |

    Recommended Video

    Sridevi: Rishi Kapoor SLAMS Media over calling Sridevi 'BODY' | FilmiBeat

    ऋषि कपूर श्रीदेवी की मौत से काफी सदमे में है। उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल को शोक में काला कर लिया है और अब उन्होंने बॉम्बे टाइम्स को श्रीदेवी के नाम एक यादगार दिया है जिसे बॉम्बे टाइम्स ने जस का तस प्रकाशित किया है। आप भी पढ़िए इस चिट्ठी का अनुवाद।

    ये मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा सदमा था। मैं सुबह चार बजे उठा दिया गया, एक फोन कॉल से। कोई मुझसे श्रीदेवी के साथ काम करने की यादें साझा करने की बात कर रहा था। मैं चौंक गया।

    rishi-kapoor-shares-heartfelt-experience-on-working-with-sridevi

    जब मैंने अभिनेता के तौर पर दूसरी पारी शुरू की मैं बहुत ज़्यादा आश्वस्त था कि हम साथ में काम ज़रूर करेंगे। अब ये एक सपना ही है जो मैं कभी पूरा नहीं कर पाऊंगा। मैं अभी भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि वो नहीं रही।

    श्रीदेवी फिट थी और हमेशा की तरह खूबसूरत दिखती थी। उसे कोई बीमारी नहीं थी, हमेशा अपनी सेहत और खुराक का ध्यान रखती थी, रोज़ जिम जाती थी लेकिन वो अचानक चली गई। और ऐसे समय पर गई जब उसके सात सब कुछ अच्छा हो रहा था। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अचानक इतना बुरा कैसे हो गया।

    आज भी उसके साथ नगीना करने की यादें मेरे ज़ेहन में ताज़ा हैं। इस फिल्म को जया प्रदा करने वाली थीं लेकिन मुझे नहीं पता कि आखिरी समय में क्या हुआ और वो श्रीदेवी से ये रोल कैसे हार गईं। उस वक्त मुझे नहीं पता था कि श्रीदेवी मेरे साथ काम करना चाहती है।

    नगीना मेरी और श्रीदेवी की साथ में पहली फिल्म थी। और इस फिल्म उसके करियर की दिशा पलट कर रख दी। वो सफलता की सीढ़ियां पहले ही चढ़ रही थी लेकिन इस फिल्म ने उसे रातों रात सुपरस्टार बना दिया।

    English summary
    Rishi Kapoor shares a heartfelt experience on working with Sridevi. The duo have blockbusters like Chandni and Nagina.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X