twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मेरी फिल्म ने 21 करोड़ की ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की और अगले दिन हो गई MAHAFLOP!

    |

    ऋषि कपूर आजकल अपनी आने वाली फिल्म 102 नॉट आउट के प्रमोशन में व्यस्त हैं लेकिन उन्होेंने इस दौरान साफ बताया कि फिल्म प्रमोशन केवल पैसे बर्बाद करने का तरीका है। अगर फिल्म अच्छी है तो चलेगी ही चलेगी और अगर फिल्म बेकार है तो किसी भी तरह नहीं चलेगी।

    ऋषि कपूर ने बताया कि एक बार रणबीर कपूर अमिताभ बच्चन से मिला और बताया कि मैं बॉम्बे वेलवेट की प्रमोशन पर जा रहा हूं। अमिताभ बच्चन ने बताया कि हमारी फिल्म पीकू के पास प्रमोशन के पैसे ही नहीं थे।

    rishi-kapoor-explains-why-film-promotions-are-waste-of-money

    हमने फिल्म ऐसे ही रिलीज़ कर दी। ओपनिंग अच्छी नहीं हुई लेकिन दूसरे दिन भीड़ आई। अपनी फिल्म बेशरम के बारे में बात करते हुए ऋषि कपूर ने कहा कि उस फिल्म ने 21 करोड़ की ओपनिंग कर ली प्रमोशन के सहारे और दूसरे ही दिन 6 करोड़ पर गिरी और फ्लॉप हो गई।

    ऋषि कपूर का मानना है कि ये तरीका ही गलत है कि स्टार जा जाकर हर किसी को बोले कि हमारी फिल्म देखिए। अरे भई अगर फिल्म अच्छी है तो वैसे भी हर कोई देखेगा।

    अब ऋषि कपूर की बात तो जायज़ है। आमतौर पर एक फिल्म के प्रमोशन पर 12 से 18 करोड़ तक खर्च किया जाता है। इतने में एक अच्छी न्यूटन बनाई जा सकती है।

    लेकिन फिर भी बॉलीवुड में कुछ स्टार्स और उनकी टीम ने अपनी फिल्मों के साथ शानदार प्रमोशन आइडिया लगाया -

    English summary
    Rishi Kapoor explains why film promotions are a waste of money. Rishi Kapoor believes no promotion can help a bad film, like Besharam was a disaster despite huge opening.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X