twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    श्रीदेवी को देख ऋषि कपूर ने लोगों से पूछ लिया ये कौन है, ट्विटर ने जमकर लताड़ दिया

    |

    ऋषि कपूर काफी मशहूर आदमी हैं। लेकिन ट्विटर पर वो मशहूर का बिल्कुल उल्टा हैं। दरअसल, ऋषि कपूर बोलने से पहले दो बार नहीं सोचते और ट्विटर पर लिखने से पहले तो एक बार भी नहीं सोचे। लेकिन उनकी यही आदत कुछ लोगों को काफी दुखी कर जाती है। और इस बार उन्होंने दुखी कर दिया है श्रीदेवी के फैन्स को।

    हुआ यूं कि शुक्रवार को किसी ने ऋषि कपूर और श्रीदेवी का एक डांस स्टेप ट्वीट किया और कहा कि अच्छा हुआ कि आज शुक्रवार है। साथ ही ऋषि कपूर को टैग कर दिया। ऋषि कपूर ने जब ये वीडियो देखा तो पूछ लिया कि मैं हीरोइन को नहीं पहचान पा रहा है। कोई बताएगा कि कौन हैं।

    rishi-kapoor-can-t-recognise-sridevi-twitter-trolls-him-badly

    बस फिर क्या था ट्विटक का पारा चढ़ गया। ऋषि कपूर पर लोग आग बबूला हो गए। सबसे पहला जवाब आया कि ये वो हीरोइन है जो अगर आपके साथ फिल्में नहीं करतीं तो आप आज सुपरस्टार नहीं बन पाते। वहीं बाकियों ने याद दिलाया कि ये वो हीरोइन है जो पहले फिल्म साइन करती थीं बाद में फिल्म का हीरो तय होता था।
    [मुझे ये फिल्म नहीं करनी चाहिए थी, अब लोगों को लगेगा मेरे पास काम नहीं है]

    गौरतलब है कि श्रीदेवी की अचानक मौत से उनके फैन्स सदमे में हैं। और उनके खिलाफ कुछ भी सुनते हैं तो ज़्यादा भावुक हो जाते हैं। हो सकता है उस वीडियो की क्वालिटी अच्छी नहीं थी इसलिए श्रीदेवी को पहचाना नहीं जा सका लेकिन लोगों ने सीधा ऋषि कपूर को नसीहत दी कि ज़्यादा दारू, सेहत के लिए अच्छी नहीं है।

    श्रीदेवी की मौत से बॉलीवुड सदमे में हैं तो फैन्स भी उनके इस तरह अचानक जाने से अवाक हैं। जहां, श्रीदेवी हिंदी फिल्मों पर राज करती थीं वहीं साउथ में भी वो सुपरस्टार थीं।
    [मेरी फिल्म ने 21 करोड़ की ओपनिंग की फिर महाफ्लॉप हो गई]

    श्रीदेवी ने 72 तमिल, 81 तेलुगू, 23 मलयालम फिल्में की हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 कन्नड़ फिल्मों में भी काफी काम किया है। कमल हासन और रजनीकांत के साथ श्रीदेवी को देखना फैन्स को बेहद पसंद था।

    English summary
    Rishi Kapoor was tagged in a video with Sridevi but unfortunately he couldnt recognise her and asked for the same. Twitteratis made sure to school him for his ignorance.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X