twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Richa Chadha: ऋचा चड्ढा ने एक 'गलवान' ट्विट से किया सेना का अपमान! भयंकर ट्रोल होने पर किया अकाउंट लॉक

    |
    richa-chadha-mocks-indian-army-with-galwan-tweet-gets-heavily-trolled-and-now-she-locked-her-account

    Richa Chadha Mocks Indian Army: ऋचा चड्ढा के एक ट्विट के साथ सोशल मीडिया पर फिर से बायकॉट बॉलीवुड की आंधी चल पड़ी है। अभिनेत्री ने भारतीय सेना को लेकर ऐसा ट्विट किया है, जिससे लोग भड़क उठे हैं और ऋचा को भयंकर रूप से ट्रोल किया जा रहा है। बता दें, उनका ट्विट उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान की प्रतिक्रिया में था।

    पूरी घटना कुछ इस प्रकार है कि.. उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को बयान था कि यदि सरकार आदेश दे तो भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लाने के लिए तैयार है।

    इसी बयान को रि-ट्विट करते हुए ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, "Galwan says Hi".. अभिनेत्री का गलवान घाटी युद्ध को लेकर इस तरह का ताना लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया और तुरंत ही वो ट्रोल होने लगीं। भाजपा के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने रिएक्शन देते हुए कहा, "अपमानजनक। इस ट्विट को जल्द वापस लिया जाना चाहिए, हमारे सशत्र बलों का अपमान करना उचित नहीं है.."

    फिल्म एनिमल के सेट से रणबीर कपूर का इंटेंस डार्क लुक वायरलफिल्म एनिमल के सेट से रणबीर कपूर का इंटेंस डार्क लुक वायरल

    बता दें, साल 2020 में गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। लिहाजा, ऋचा के इस ट्विट को देखकर लोग हैरान और गुस्से में हैं। एक यूजर ने लिखा- "गलवान में देश के लिए 20 बहादुर सैनिकों ने प्राणों की बाजी लगा दी, लेकिन यहां एक एक्ट्रेस भारतीय सेना का मजाक उड़ा रही है.."

    मामला बढ़ता देख एक्ट्रेस ने ट्विट तो डिलीट कर दिया, लेकिन स्क्रीनशॉट अभी भी वायरल हो रहा है। ऋचा ने अब अपना ट्विटर अकाउंट भी लॉक कर लिया है। बता दें, ऋचा चड्ढा को ट्रोल करने के साथ साथ, लोगों का गुस्सा एक बार फिर से बॉलीवुड की ओर बढ़ चुका है। Boycott bollywood और boycott fukrey 3 जैसी ट्विट किये जा रहे हैं।

    English summary
    Actress Richa Chadha faces heavy backlash on social media after she mocks the Indian Army with a 'Galwan' tweet. Her tweet was in reaction to the statement of Northern Army Commander Lt General Upendra Dwivedi.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X