twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मैं, मेरा परिवार ज़िंदगी खत्म कर चुके होते, लेकिन हमें न्याय की उम्मीद है - रिया चक्रवर्ती

    |

    रिया चक्रवर्ती इंडिया टुडे और एनडीटीवी से दिल खोलकर सुशांत के बारे में बात की और अपना पक्ष रखा और इस दौरान वो ये साफ करती दिखीं कि इस पूरे मामले में उनके साथ उनके परिवार को भी किस तरह दोषी करार दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि ये उनके परिवार के लिए कितना मुश्किल वक्त है।

    रिया का कहना है कि जिस तरह उन्हें और उनके परिवार के साथ इस पूरे मामले में बर्ताव किया गया है, वो लोग अपनी ज़िंदगी खत्म कर लेते। लेकिन उन्हें न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। और इसलिए जीने की हिम्मत आ रही है।

    rhea-chakraborty-talks-about-thoughts-on-ending-life-and-only-hope-to-live-is-justice

    रिया ने बताया कि उनके पिता ने इंडियन आर्मी को अपने 25 साल दिए हैं लेकिन इसके बदले उनके साथ किस तरह बर्ताव किया जा रहा है। उनके घर के बाहर भीड़ जमा है। लोग नतीजा आने से पहले ही पूरे परिवार के साथ दोषियों जैसा बर्ताव कर रहे हैं।

    रिया ने आगे बताया कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें अरेस्ट किया जाएगा। उन्होंने ऐसा कुछ किया ही नहीं है कि उन्हें अरेस्ट किया जाए। उनकी मां को अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है। वो कभी भी टूट जाती हैं। उनके पिता पर मीडिया टूट पड़ा है। लोग उनके बारे में कुछ भी कह रहे हैं।

    रिया का कहना है कि वो पूरी तरह से टूट चुकी हैं लेकिन वो ज़िंदा हैं क्योंकि वो सच बोल रही हैं। पूरा देश झूठ पर बनी कहानियों पर भरोसा कर रहा है। मैं जो भी कहती हूं उसे तोड़ मरोड़ कर ही पेश किया जाता है। उनके पूरे परिवार की मानसिक हालत बिगाड़ दी गई है।

    रिया ने इस इंटरव्यू में अपने और अपने परिवार की हालत के बारे में भी बात की -

    English summary
    Rhea Chakraborty in her interview to NDTV claims she wanted to end her life after all this but she has the strength to live as she hopes for justice.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X