Just In
- 1 hr ago
'द इंटर्न' रीमेक से OUT हुईं दीपिका पादुकोण? धमाकेदार प्रोजेक्ट से आई बड़ी खबर!
- 2 hrs ago
'RRR' के वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर के लिए हैं तैयार ,जी5 पर बिना किसी अधिक खर्च के साथ !
- 3 hrs ago
धाकड़ फिल्म रिव्यू- एक्शन से भरपूर, लेकिन सिरदर्द है कंगना रनौत की ये फिल्म
- 8 hrs ago
भूल भुलैया 2 फिल्म रिव्यू- पूरी तरह से कार्तिक आर्यन की है ये हॉरर कॉमेडी, करते हैं इंप्रेस
Don't Miss!
- News
ओलंपिक खिलाड़ी लोलो जोन्स ने लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा- ' बंद करो चिढ़ाना,मैं शादी से पहले सेक्स नहीं करूंगी'
- Automobiles
टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक माॅडल में सफर करते दिखे रतन टाटा, लोगों ने की सरल व्यक्तित्व की जमकर तारीफ
- Finance
कमाल का दिन : Tata के शेयर आज करा रहे तगड़ी कमाई, जानिए कितना
- Technology
क्या आपका फेसबुक अकाउंट हो गया है हैक, तो ऐसे करें रिकवर
- Lifestyle
सपने में पानी का दिखाई देना देता है धन का संकेत, जानें कब मिलते हैं अशुभ परिणाम
- Travel
मानसून के सीजन में इन खूबसूरत जगहों पर लें बारिश का मजा
- Education
Govt Jobs 2022: टॉप 5 सरकारी नौकरी के लिए 10वीं पास आवेदन करें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
रेमो डीसूज़ा की पत्नी लीज़ेल के भाई का आत्महत्या से निधन, दिल तोड़ने वाली तस्वीरों के साथ मांगी मां से माफी
मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डीसूज़ा के लिए गुरूवार का दिन बेहद दुखद खबर लेकर आया है। रेमो डीसूज़ा की पत्नी लीज़ेल रेमो डीसूज़ा के भाई जेसन वॉटकिन्स अपने घर में मृत पाए गए हैं। उन्हें तुरंत कूपर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। इसके बाद सारी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
रेमो
और
उनकी
पत्नी
लीज़ेल,
इस
समय
गोवा
में
एक
शादी
में
शामिल
होने
पहुंचे
हुए
थे
जब
उन्हें
जेसन
के
निधन
की
खबर
मिली।
टाईम्स
ऑफ
इंडिया
से
बातचीत
में
लीज़ेल
ने
इस
बात
की
पुष्टि
की
है
कि
उनके
भाई
ने
अपनी
ज़िंदगी
खत्म
कर
ली
है।
खबर
मिलते
ही
रेमो
और
लीज़ेल
तुरंत
ही
गोवा
से
वापस
मुंबई
लौट
कर
आ
चुके
हैं।
इस
बीच
लीज़ेल
ने
अपने
भाई
जेसन
के
साथ
कुछ
तस्वीरें
पोस्ट
की
और
दिल
तोड़ने
वाली
बातें
लिखीं।

मां से मांगी माफी
लीज़ेल ने अपने भाई जेसन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा - क्यों? वहीं उन्होंने अपनी मां के साथ जेसन की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा - मुझे माफ करना मां, मैंने तुम्हें निराश किया। लीज़ेल ने अपने भाई की तस्वीर के साथ दिल तोड़ने वाले सवाल पूछे। उन्होंने साथ ही लिखा - तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हो? मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगी।

पिता की गैर हाज़िरी में ली जान
टाईम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान, लीज़ेल ने बताया कि जेसन के निधन की खबर उन्हें उनके पिता ने दी। जिस वक्त जेसन ने अपनी जान ली उस समय उनके पिता अपने डायलिसिस के लिए गए हुए थे। जब वो घर पहुंचे तो जेसन दरवाज़ा नहीं खोल रहे थे जिसके बाद दरवाज़ा तोड़ा गया तो अंदर जेसन मृत अवस्था में मिले।

मां की मौत से क्षुब्ध थे
जेसन के इंस्टाग्राम प्रोफाईल से साफ है कि वो अपनी मां की मौत के बाद से उन्हें बहुत ही ज़्यादा मिस करते थे। लीज़ेल ने बताया कि उनकी मां का निधन चार सालों पहले हुआ है और तब से ही जेसन इस दुख से उबर नहीं पा रहे थे। वो अपनी मां की मौत से बहुत ही ज़्यादा क्षुब्ध थे।

रेमो के साथ काम करते थे
जेसन वॉटकिन्स शादीशुदा नहीं थे। वो असिस्टेंट डायरेक्टर थे और उन्होंने रेमो डीसूज़ा की सभी फिल्मों में रेमो को असिस्ट किया है। जेसन की प्रोफाईल में रेमो के साथ कई तस्वीरें भी मौजूद हैं जो रेमो की फिल्मों के सेट से हैं। जेसन ने रेमो को एबीसीडी 2 और रेस 3 में असिस्ट किया है।

काम से खुश थे
जेसन के इंस्टाग्राम प्रोफाईल की तस्वीरों में जेसन अपने काम से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सरोज खान और रेमो के साथ भी अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा - 2 लेजेंड्स के साथ काम करना सौभाग्य की बात है।

दिवंगत की आत्मा को शांति
लीज़ेल और रेमो इस समय मुंबई पहुंच चुके हैं और लीज़ेल के पिता के साथ हैं। हम जेसन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और इश्वर से प्रार्थना करते हैं कि लीज़ेल और उनके परिवार को इतने बड़े दुख को झेलने की शक्ति दे।
(यदि आपको या आपके जानकारी में किसी व्यक्ति को मदद की जरूरत हो, तो अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। हेल्पलाइन- COOJ मेंटल हेल्थ फाउंडेशन: 0832-2252525, स्नेहा - 044-24640050/ 044-24640060, परिवर्तन: +91 7676 602 602 )