twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पाकिस्तान में गंदा 'रईस शाहरूख' OUT और अच्छा 'बजरंगी सलमान' IN!

    शाहरूख खान स्टारर रईस को पाकिस्तान ने बैन कर दिया है वहीं सलमान खान की बजरंगी भाईजान पाकिस्तान को बेहद पसंद आई थी। इसका कारण है अच्छे मुसलमान और खऱाब मुसलमान का अंतर!

    |

    शाहरूख खान - माहिरा खान स्टारर रईस को पाकिस्तान में बैन किया गया था ये तो हमने आपको बताया ही था। और वजह थी मुस्लिमों की गलत छवि पेश करना। लेकिन अब एक पाकिस्तान डिस्ट्रीब्यूटर ने साफ बताया है कि रईस को बैन करने की केवल एक ही वजह नहीं थी।

    इससे पहले भी पाकिस्तान ने रईस को सनी लियोन के गाने के बिना रिलीज़ करने का मन बनाया था क्योंकि सनी लियोन पाकिस्तान में बैन है और वो उनके गाने के साथ फिल्म को रिलीज़ करना नहीं चाहते थे।

    raees-ban-pakistan

    अब पाकिस्तान के एक डिस्ट्रीब्यूटर की मानें तो रईस के साथ एक नहीं कई दिक्कतें थीं। जिनमें सबसे बड़ी थी मुस्लिमों की छवि। पाकिस्तान को वही फिल्में पसंद हैं जिनमें मुस्लिमों की छवि अच्छी हो जैसे कि बजरंगी भाईजान। जानिए वो कारण जिस वजह से पाकिस्तान को पसंद आए थे बजरंगी सलमान खान।

    रईस में शाहरूख खान एक शराब माफिया बने हैं और पाकिस्तान में या किसी भी इस्लाम देश में शराब बेचना हराम है। और इसलिए फिल्म में शाहरूख का किरदार किसी को पसंद नहीं आया।

    दूसरी बात, फिल्म में शाहरूख के ताल्लुक अंडरवर्ल्ड से हैं और इससे भी पाकिस्तान को दिक्कत है। उनकी मानें तो मुस्लिम लोग अंडरवर्ल्ड से ताल्लुक नहीं रखते हैं!
    ["मुझे भी शाहरूख के साथ इंटरव्यू देना है...पर किस्मत ही नहीं!"]

    वहीं पाकिस्तान को शाहरूख का सोना तस्करी करना बिल्कुल पसंद नहीं आया। वहीं फिल्म में कई और सीन थे जो पाकिस्तान को पसंद नहीं आए। जैसे मुहर्रम के ताज़िया के दौरान की फाइट वगैरह।

    बहरहाल रईस पहली फिल्म नहीं है जिसे पाकिस्तान ने बैन किया है -

    English summary
    Reasons why Pakistan banned Shahrukh Khan - Mahira Khan's Raees.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X