twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    रवीना टंडन ने पूरी की पिता रवि टंडन के अंतिम संस्कार की रस्म, भावुक तस्वीरें, स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

    |

    शुक्रवार 11 फरवरी को रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। रवीना टंडन ने खुद ये जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी। रवीना टंडन के पिता रवि टंडन, बीते ज़माने के फिल्ममेकर हैं और उन्होंने कई फिल्में डायरेक्ट की हैं। रवीना टंडन के पिता के निधन की खबर सुनते ही सुबह फराह खान और रिद्धिमा पंडित उन्हें सांत्वना देने उनके घर पहुंचे।

    Recommended Video

    Raveena Tandon ने ऐसे निभाई पापा की अंतिम रस्में; Raveena father funeral video | FilmiBeat

    रवीना टंडन ने अपने पिता के अंतिम संस्कार की सारी विधियां खुद पूरी कीं जिसे देख फैन्स भी इमोशनल हो गए। अंतिम संस्कार की विधियां पूरी करने के बाद रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी।

    raveena-tandon-performs-last-rites-of-her-father-ravi-tandon-shares-emotional-pictures-and-notes

    रवीना टंडन ने अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा - मेरे पिता आज सुबह दुनिया को अलविदा कह गए। वो मेरे और मेरे परिवार का सबसे मज़बूत स्तंभ थे। इस समय जहां हम एक मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं, आप सबकी प्रार्थनाओं और सांत्वनाओं की आभारी हूं। ओम शांति।

    पूरी की अंतिम विधियां

    पूरी की अंतिम विधियां

    रवीना टंडन ने पिता की अंतिम विधियां रीति - रिवाज़ के साथ पूरी की। रवीना टंडन के पिता एक फिल्ममेकर जिन्होंने कई हिंदी फिल्में डायरेक्टर और प्रोड्यूस की। रवि टंडन को कई स्टार्स ने श्रद्धांजलि दी जिनमें उनके खास दोस्त राकेश रोशन और अनवर अली भी शामिल थे।

    पति और भाई रहे साथ

    पति और भाई रहे साथ

    पिता के अंतिम संस्कार के दौरान रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन और उनके पति अनिल थडानी भी उनके साथ रहे।

    शेयर की यादें

    शेयर की यादें

    रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में रवीना टंडन अपने पिता रवि टंडन के साथ सेलीब्रेट करती नज़र आ रही हैं। उन्होंने भावुक नोट शेयर करते हुए लिखा - आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे और मैं हमेशा आपके साथ। मैं आपको कहीं जाने नहीं दूंगी पापा।

    अगले हफ्ते जन्मदिन

    अगले हफ्ते जन्मदिन

    दुखद है कि रवि टंडन छह दिन बाद अपना 87वां जन्मदिन मनाने वाले थे। वो काफी लंबे समय से फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे और आखिरकार उन्होंने 11 फरवरी की सुबह पौने चार बजे दुनिया को अलविदा कह दिया।

    दोस्तों ने किया याद

    दोस्तों ने किया याद

    रवीना टंडन के पिता रवि टंडन को उनके दोस्त अनवर अली ने याद किया। अनवर अली, मशहूर एक्टर महमूद के भाई हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने रवि टंडन के लिए अमिताभ बच्चन स्टारर खुद्दार प्रोड्यूस की थी। उनके साथ काम करना बेहद खास अनुभव था।

    राकेश रोशन ने भी किया याद

    राकेश रोशन ने भी किया याद

    राकेश रोशन ने भी रवि टंडन को याद करते हुए बताया कि उन्होंने रवि जी के साथ दो फिल्मों में काम किया। पहली ही फिल्म खेल खेल में वो, रवि टंडन और ऋषि कपूर गहरे दोस्त बन गए। बाद में तीनों ने साथ में झूठा कहीं का में भी काम किया।

    एक्टर के तौर पर शुरू किया करियर

    एक्टर के तौर पर शुरू किया करियर

    रवि टंडन ने अपना करियर 1960 में लव इन शिमला में एक्टर के तौर पर शुरू किया। फिर 1973 अनहोनी के साथ उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर कदम रखा। इसके बाद उन्होंने एक मैं और एक तू, खेल खेल में, खुद्दार जैसी शानदार फिल्में डायरेक्ट की।

    English summary
    Raveena Tandon performed the last rites of her father Ravi Tandon after the veteran filmmaker passed away at 86. Raveena shared emotional pictures with her father and promised to never let him go.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X