twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पुरुषों की फिल्म है ‘रण’: राम गोपाल वर्मा

    By Staff
    |

    निर्देशक राम गोपाल वर्मा अपनी आने वाली फिल्म 'रण" को पुरुषों की फिल्म कह रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि फिल्म के प्रोमोज में अमिताभ बच्चन का दिखना स्वाभाविक था।

    वर्मा ने कहा कि यह सामान्य सी बात है कि अमिताभ जितने बड़े कलाकार हैं और उनका व्यक्तित्व जिस तरह का है तो वह इस पूरी फिल्म में छाए रहेंगे। फिल्म में सुदीप, रितेश देशमुख, मोहनीश बहल, परेश रावल और रजत कपूर जैसे अभिनेता भी हैं। वर्मा इन कलाकारों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताते हैं।

    हर किरदार खास

    वर्मा ने कहा, "प्रत्येक किरदार महत्वपूर्ण है, यदि ऐसा नहीं होता तो उन्हें फिल्म में जगह नहीं मिलती। फिल्म का एक भी किरदार ऐसा नहीं है जिसे बदला या फिल्म से बाहर किया जा सकता है।" फिल्म में नीतू चंद्रा, गुल पनाग, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिमोन सिंह जैसी अभिनेत्रियां भी हैं।

    निर्देशक का कहना है, "फिल्म 'रण" में महिलाएं सहयोगात्मक किरदारों में हैं। वे षडयंत्र से या फिल्म के पूरे नाटक से सीधे तौर पर नहीं जुड़ी होती हैं लेकिन वे फिल्म के मानवीय पक्ष को आगे बढ़ाती हैं।"

    उन्होंने बताया कि फिल्म में सुचित्रा अमिताभ के न्यूज चैनल में प्रोग्रामिंग प्रमुख होती हैं और बाहर की प्रतियोगिता को देखते हुए उनका अमिताभ के साथ लगातार संघर्ष होता रहता है। वहीं गुल देश में जो कुछ घट रहा है उसके प्रति बेपरवाह हैं और किसी भी अन्य व्यक्ति के विषय में सोचने से पहले अपने और अपने परिवार के विषय में सोचती हैं।

    शीतल विनोद तलवार और मधु मनतिना के निर्माण में बनी 'रण" का 29 जनवरी को प्रदर्शन होगा।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X