twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    चैलेंजिंग रोल करना पसंद करती हैं रानी

    |

    Rani Mukherjee
    रानी मुखर्जी, जिन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'तलाश' में अपने बेटे की मौत से डिप्रेस्ड पत्नी और मां का किरदार निभाया है, का कहना है कि उन्हें चैलेंजिंग किरदार पसंद हैं और वो चूसी बनना पसंद करेंगी क्योंकि वो ऐसी फिल्में नहीं करना चाहतीं जिन्हें देखकर वो खुद भी बोर हो और उनके दर्शक भी।

    रानी ने कहा "मुझे सेलेक्टिव बनना होगा। अगर मैं अपने लिये बतौर एक्टर कोई चैलेंज नहीं रखूंगी तो मैं खुद ही बोर हो जाउंगी। तीन-चार साल पहले मैं बैठकर सिर्फ उन्हीं किरदारों को करना पसंद करती थी जो मुझे बोर ना करें। अगर मैं खुद ही बोर हो गयी तो मैं ये कैसे उम्मीद कर सकती हूं कि मेरे दर्शक बोर नहीं होंगे? तो अगर मेरे पास कोई चैलेंज है तो मैं उत्साहित हूं और तभी मुझे लगेगा कि मेरे दर्श भी ये पसंद करेंगे।"

    रानी मुखर्जी जिन्हें फिल्म इंडस्टी में अभी तक पूरे 17 साल हो चुके हैं ने कुछ कुछ होता है से लेकर साथिया, वीर जारा, युवा, ब्लैक, नो वन किल्ड जेसिका जैसी अलग अलग तरह की फिल्में की हैं। उनका कहना है कि एक जैसे किरदार करने से वो खुद भी बोर हो जाती हैं। रानी ने कहा चीजें बहुत बोर होने लगती हैं जब आप एक ही किरदार बार बार निभाने लगते हैं। मैं ऐसे किरदार कर सकती हूं जो सेंसलेस हों, या फिर मैं ऐसी फिल्में कर सकती हूं जिनमें मैं सिर्फ खड़ी रहूं कुछ ना करूं। लेकिन इन सबसे बचने के लिए मैं सेलेक्टिव हूं और वही रोल करती हूं जो मुझे उत्साहित करें।

    किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले रानी को लगता है कि फिल्म की स्क्रिप्ट और उनका किरदार संतोषजनक होना चाहिए। 34 वर्षीय रानी ने कहा "जब भी मैं कहती हूं कि मैं ये किरदार नहीं कर सकती या फिर जब मैं लगातार की फिल्मों को मना करती हूं तो इसका मतलब ये होता है कि उनमें मेरा किरदार कुछ एक्साइटेड नहीं है। कभी कभी मेरा किरदार अच्छा होता है लेकिन उन फिल्मों की स्क्रिप्ट अच्छी नहीं होती।"

    English summary
    Rani Mukherjee, who plays a distressed wife and a mother dealing with her son's death in her latest release 'Talaash', says she likes to challenge herself as an actor and be choosy as she does not want to be part of films that bore her as well as the audience.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X