twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    धमाकेदार कलेक्शन- भारत के बाद चीन में भी रानी मुखर्जी सुपरहिट- 100 करोड़ पार

    |

    रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी भारत में तो हिट हो ही चुकी है। अब फिल्म में चीन में भी शानदार कमाई कर रही है। रानी की इस फिल्म ने चीन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जी हां, अपने दमदार कटेंट के साथ फिल्म ने चीन में 102 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 8 नवंबर को यह फिल्म हॉग कॉग में भी रिलीज होने वाली है।

    हाउसफुल 4 के सेट पर छेड़छाड़- अक्षय कुमार के कहने पर FIR दर्ज

    सीक्रेट सुपरस्टार के बाद फीमेल लीड वाली हिचकी ऐसी फिल्म है.. जिसने ओवरसीज में भी इतनी बेहतरीन कमाई की है। चीन में लोगों को फिल्म का इमोशनल कटेंट बेहद पसंद आया है। चीन में ये फिल्म टीचर विद हिकअप के नाम से 12 अक्टूबर को रिलीज़ हुई।

    Hichki

    इस फिल्म के प्रमोशन के लिए रानी मुखर्जी चीन के कुछ प्रमुख शहरों में भी गई थीं। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ मल्होत्रा इस कामयाबी से बेहद खुश हैं। शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पूरे हॉल में दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और फिल्म की तारीफ की। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में भी फिल्म को खूब तारीफ मिली। वहां रानी मुखर्जी ने इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी जीता।

    बहरहाल, यहां जानते हैं चीन में सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्में-

    English summary
    Rani Mukerji's 'Hichki' has won hearts internationally as well as it has now crossed the Rs 100 Crore mark in China.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X