twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    नितेश तिवारी की रामायण की ब्लॉकबस्टर स्टारकास्ट - राम - रणबीर कपूर, सीता - दीपिका पादुकोण और रावण - ऋतिक रोशन

    |

    काफी समय से बॉलीवुड में मधु मंटेना के महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रामायण की चर्चा चल रही थी। अब इस फिल्म की अनाउंसमेंट बेहद भव्य तरीके से दीवाली पर होने जा रही है और फिल्म की स्टारकास्ट लगभग फाईनल हो चुकी है। मधु मंटेना ने वादा किया था कि इस फिल्म की स्टारकास्ट लोगों के लिए हैरानी वाली होगी।

    और अगर वाकई रणबीर कपूर ने फिल्म को हां कह दिया तो ये स्टारकास्ट, इस दशक की बेस्ट स्टारकास्ट होगी। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, दीपिका पादुकोण माता सीता और ऋतिक रोशन रावण के किरदार में दिखाई देंगे।

    ranbir-kapoor-ram-deepika-padukone-sita-hrithik-roshan-ravan-nitesh-tiwari-s-ramayana-goes-grand

    इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे दंगल और छिछोरे फेम नितेश तिवारी और फिल्म का बजट 500 करोड़ के ऊपर का रखा गया है। मधु मंटेना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये एलान किया था कि वो अपना Mytho verse बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए ये तीन फिल्मों की ये कड़ी रामायण से शुरू होकर महाभारत से होकर कलयुग तक पहुंची।

    इस Mytho verse में तीन युग की कहानियां दिखाई जाएंगी। और कोशिश ये भी की जाएगी कि इसकी स्टारकास्ट ना बदले। यानि केवल किरदार बदलेंगे और चेहरे नहीं। अगर ऐसा हो गया तो ये हिंदी सिनेमा के इतिहास का सबसे यादगार प्रोजेक्ट होगा।

    रणबीर कपूर पर पूरा भरोसा

    रणबीर कपूर पर पूरा भरोसा

    इस 3D रामायण को परदे पर उतारने के लिए नितेश तिवारी को ऐसा एक्टर चाहिए था जो कि अपना पूरा समय इस फिल्म को दे सके। रणबीर कपूर में उन्हें वो सारे गुण दिखाई देते हैं। वहीं रणबीर कपूर जो इस समय लव रंजन की फिल्म की शूटिंग पूरी करने में व्यस्त हैं, इस फिल्म में पूरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

    महेश बाबू ने छोड़ी फिल्म?

    महेश बाबू ने छोड़ी फिल्म?

    माना जा रहा था कि पहले इस फिल्म में राम का किरदार महेश बाबू निभाने वाले थे। ये उनका हिंदी फिल्म डेब्यू भी होता। फैन्स इतने उत्साहित हो चुके थे कि महेश बाबू के पोस्टर तक बनाने लग गए थे। लेकिन महेश बाबू ने ये फिल्म एस एस राजामौली के एक ग्रांड प्रोजेक्ट के लिए छोड़ दी।

    सीता और द्रौपदी

    सीता और द्रौपदी

    बात करें दीपिका पादुकोण की तो पहले वो इस फिल्म में सीता का किरदार निभाएंगी और इसके बाद वो द्रौपदी का किरदार निभाने की तैयारी करेंगी। हालांकि, द्रौपदी का अनाउंसमेंट 2019 की दीवाली पर ही हो चुका है। लेकिन मधु मंटेना ने साफ किया कि पहले दीपिका पादुकोण, सीता के किरदार में नज़र आएंगी क्योंकि रामायण पर आधारित फिल्म की तैयारी पूरी हो चुकी है।

    बॉलीवुड में ढेरों रामायण

    बॉलीवुड में ढेरों रामायण

    गौरतलब है कि बॉलीवुड में इस समय ढेरों पौराणिक फिल्मों की चर्चा चल रही हैं और इनमें से कई फिल्में तो रामायण पर ही आधारित हैं। एक रामायण पर आधारित फिल्म बना रहे हैं तान्हाजी फेम ओम राउत और एक रामायण बना रहे हैं, बजरंगी भाईजान और बाहुबली के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद। इन तीनों फिल्मों में सीता के किरदारों के लिए कभी अनुष्का का नाम चर्चा में रहा तो कभी करीना कपूर खान का। करीना कपूर खान ने तो फिल्म के लिए 12 करोड़ की फीस मांगी और ये भी चर्चा का विषय बन गई।

    कृति सैनन Vs दीपिका पादुकोण

    कृति सैनन Vs दीपिका पादुकोण

    गौरतलब है कि आदिपुरूष में सीता के किरदार में दिखाई देंगी कृति सैनन। यानि कि परदे पर सीधी तुलना होगी दीपिका पादुकोण के सीता अवतार की और कृति सैनन के सीता अवतार की। अब इन दोनों फिल्मों के इन दोनों किरदार में कितना अंतर और कितना समय होगा इसका तो इंतज़ार करना होगा।

    प्रभास Vs रणबीर कपूर

    प्रभास Vs रणबीर कपूर

    वहीं आदिपुरूष में साउथ सुपरस्टार प्रभास भगवान राम की भूमिका में दिखेंगे। तो अगर रणबीर कपूर, नितेश तिवारी की फिल्म को हां करते हैं तो उन्हें सीधी टक्कर लेनी होगी प्रभास से। प्रभास जहां बाहुबली के साथ खुद को पीरियड फिल्मों के किंग के तौर पर स्थापित कर चुके हैं वहीं रणबीर कपूर की ये पहली पौराणित पीरियड फिल्म होगी।

    सैफ अली खान Vs ऋतिक रोशन

    सैफ अली खान Vs ऋतिक रोशन

    रावण के किरदारों में टक्कर होगी सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की। दिलचस्प ये है कि सैफ अली खान और ऋतिक रोशन, विक्रम वेधा में भी आमने सामने टक्कर लेने वाले हैं। वहीं सैफ अली खान निगेटिव किरदारों के मंझे हुए खिलाड़ी हैं तो ऋतिक रोशन के लिए ये पहला निगेटिव अनुभव होगा।

    तीन पार्ट की रामायण का इंतज़ार

    तीन पार्ट की रामायण का इंतज़ार

    सूत्रों की मानें तो तीन पार्ट की इस रामायण को मधु मंटेना के साथ प्रोड्यूस कर रहे हैं अल्लू अरविंद। फिल्म का प्री प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और इस पर 200 आर्टिस्ट काम कर रहे हैं। भव्य स्तर पर बन रहे इस प्रोजेक्ट की कीमत कोई 500 करोड़ तो कोई 700 करोड़ बता रहा है। आधिकारिक घोषणा के लिए बस दीवाली का इंतज़ार करिए।

    English summary
    Nitesh Tiwari's Ramayana goes grand with Ranbir Kapoor approached to play Ram after Mahesh Babu's exit. While Deepika Padukone plays Sita, Hrithik Roshan plays Raavana.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X