twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    "सिर्फ इस फिल्म को छोड़कर अमिताभ बच्चन ने कोई ढंग की फिल्म नहीं की है"

    अमिताभ बच्चन एक बार फिर सरकार के साथ वापसी कर रहे हैं। पहली दो फिल्में लोगों को बहुत पसंद आई हैं लेकिन अब फिल्म के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा का मानना है कि अमिताभ बच्चन का पूरा करियर बर्बाद है।

    |

    रामगोपाल वर्मा कभी भी कुछ भी कह देते हैं ये तो हम आपको कई बार बता चुके हैं लेकिन फिर भी उनकी कुछ फिल्में होती हैं जो अचानक काफी अच्छी निकल जाती हैं। सरकार 3 के पोस्टर देखकर भी कुछ ऐसा ही लग रहा था और इसलिए सरकार 3 के ट्रेलर का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

    लेकिन फिल्म की कंट्रोवर्सी से पहले, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में ही रामगोपाल वर्मा ने कुछ कंट्रोवर्सी भरी बातें कहीं। हालांकि इनमें सबसे अजीब और विवादास्पद बयान था अमिताभ बच्चन के लिए।

    ramgopal-verma-talks-about-amitabh-bachchan-s-wasted-career

    अमिताभ बच्चन ने हाल ही में बॉलीवुड में 48 साल पूरे किए हैं लेकिन रामगोपाल वर्मा को उनके 48 साल के करियर में सरकार छोड़ कर कोई भी फिल्म पसंद नहीं आई। रामगोपाल वर्मा के शब्दों में सरकार छोड़कर बच्चन साहब की कोई फिल्म ढंग की नहीं थी।
    [#Shock: "हमें पता था कि फिल्म सुपरफ्लॉप होगी...हमने तो बस एहसान किया था"]

    रामगोपाल वर्मा यहीं नहीं रूके। उन्होंने माना कि अब तक कोई भी डायरेक्टर अमिताभ बच्चन के टैलेंट को निचोड़ ही नहीं पाया है। सबने उन्हें हमेशा हल्के में ही ले लिया है।

    अब राम गोपाल वर्मा बड़े आदमी हैं उनके जितना तो टैलेंट हम नहीं परख सकते। ना ही बच्चन साहब का 48 साल का करियर आंक सकते हैंं। पर हाल फिलहाल के कुछ शेड्स के बारे में ज़रूर बात करेंगे -

    English summary
    Ramgopal Verma talks about Amitabh Bachchan's wasted career.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X