twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    एक बार फिर रामगोपाल वर्मा बनाएंगे डाकू वीरप्पन पर फिल्म!

    |

    [बॉलीवुड न्यूज] निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने अपनी अागामी फिल्म का एलान कर दिया है। उनकी अगली फिल्म होगी 'किलिंग वीरप्पन'। यह फिल्म हिंदी, कन्नड़, तेलुगू और तमिल में बनेगी। फिल्म कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराने वाले पुलिसकर्मी पर केंद्रित होगी।

    लीक से हटकर फिल्में बनाने वाले रामगोपाल वर्मा ने इससे पहले फिल्म 'जंगल' में वीरप्पन की कहानी को नाटकीय ढ़ंग से पेश करने की कोशिश की थी। बहरहाल, किलिंग वीरप्पन पर निर्देशक कहते हैं कि, 'मुझे वीरप्पन की कहानी ने हमेशा ही आकर्षित किया है। मैं सही समय का इंतजार कर रहा था। आखिरकार मुझे वह पटकथा मिल ही गई, जो उसकी कहानी के साथ न्याय करेगी।'

    पढ़ें- सलमान फैंस हो जाएं खुश..'किक' इंटरनेशनल एवार्ड्स की रेस में

    बता दें, राम गोपाल ने फिल्म के कन्नड़ संस्करण में वीरप्पन को मार गिराने वाले पुलिसकर्मी की भूमिका कन्नड़ सुपरस्टार शिवराजकुमार को दी है। उन्हें अभी वीरप्पन की भूमिका के लिए कलाकार का चयन करना बाकी है। वहीं, हिन्दी फिल्म में यह किरदार किसे मिलेगा यह देखना दिलचस्प होगा।

    पढ़ें- माधुरी दीक्षित, दीपिका और संजय लीला भंसाली..क्या है कनेक्शन!

    रामगोपाल वर्मा ने कहा, 'मेरी कहानी वीरप्पन पर नहीं बल्कि उसे मारने गिराने वाले पुलिसकर्मी पर केंद्रित होगी। वीरप्पन ने कई साल पहले दिग्गज एक्टर राजकुमार को अगवा किया था और अब मैं उनके बेटे शिवराजकुमार को पर्दे पर खलनायक (वीरप्पन) से बदला लेने का मौका दे रहा हूं।'

    उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक की सरकारों ने उसे पकड़ने के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च किए। सालों से हजारों पुलिसकर्मी उसके पीछे थे, लेकिन सिर्फ एक आदमी उसे मार पाया। मेरी कहानी उसी एक आदमी पर केंद्रित होगी।'

    विशेष नोट- फिल्म जगत की और भी रोचक खबरें सीधे अपने मोबाइल पर पढ़ें। टाइप करें hindi.filmibeat.com और रहें हमेशा अपडेट।

    English summary
    Ram Gopal Varma will next make a movie titled “Killing Veerappan” on the man who gunned down the dreaded smuggler.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X