twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    इस बड़ी वजह से एक हफ्ते आगे बढ़ी एसएस राजामौली की RRR, 25 मार्च को थियेटर्स में होगी रिलीज!

    |

    एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बीते दिन फिल्म के रिलीज डेट को लेकर घोषणा की गई। खास बात है कि कुछ दिनों पहले ही फिल्म के मेकर्स ने बयान जारी किया था कि RRR को 18 मार्च या ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में लोग हैरान हैं कि दोनों डेट्स को छोड़कर फिल्म अब 25 मार्च को क्यों आ रही है!

    इस बात पर इसीलिए भी चर्चा हो रही है क्योंकि 18 मार्च को अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' रिलीज हो रही है। एक ओर अफवाह है कि बच्चन पांडे और आरआरआर का क्लैश ना हो, इसीलिए फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी गई। लेकिन बता दें, आरआरआर के एक हफ्ते आगे बढ़ने के पीछे ये वजह नहीं है।

    rrr-release-delayed-by-a-week-due-to-this-reason

    कश्मीर की वादियों में छुट्टियां मनाते दिखे सारा अली खान और इब्राहिम- खूबसूरत तस्वीरें कीं शेयरकश्मीर की वादियों में छुट्टियां मनाते दिखे सारा अली खान और इब्राहिम- खूबसूरत तस्वीरें कीं शेयर

    पिंकविला के एक रिपोर्ट की मानें तो आरआरआर के रिलीज डेट को दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार के सम्मान में आगे बढ़ाया गया है। दरअसल, 17 मार्च को कन्नड़ सिनेमा के मशहूर स्टार रह चुके पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म 'जेम्स' रिलीज होने वाली है। उनके चाहने वालों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

    पुनीत राजकुमार को सम्मान

    पुनीत राजकुमार को सम्मान

    कर्नाटक के सभी डिस्ट्रिब्यूटर पुनीत राजकुमार की इस फिल्म को बड़े स्तर पर रिलीज करने की प्लानिंग कर चुके हैं। लिहाजा, RRR को आगे बढ़ाकर इस फिल्म की टीम ने भी अपनी तरफ से एक ट्रिब्यूट दिया है। बता दें, साल 2021 में दिल का दौरा पड़ जाने की वजह से सुपरस्टार पुनीत राजकुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

    सात बार हो चुकी है पोस्टपोन

    सात बार हो चुकी है पोस्टपोन

    आरआरआर एक मेगा बजट फिल्म है, साथ ही कोविड की वजह से बार बार फिल्म को पोस्टपोन करने के कारण निर्माताओं को अच्छा खास नुकसान हो चुका है।

    नवंबर- दिसंबर से लगातार फिल्म का प्रमोशन जारी था। 7 जनवरी को आरआरआर वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली थी। ओवरसीज में फिल्म की एडवांस बुकिंग तक शुरु हो चुकी है। लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म थियेटर्स तक नहीं पहुंच पाई।

    आरआरआर

    आरआरआर

    एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित, आरआरआर में प्रमुख अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा एक शानदार लाइनअप शामिल है। अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस को महत्वपूर्ण भूमिकाओं में देखा जाएगा, जबकि समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डोडी सहायक भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

    5 भाषाओं में रिलीज

    5 भाषाओं में रिलीज

    जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियोज़) ने पूरे उत्तर भारत में नाट्य वितरण अधिकार प्राप्त किए हैं और सभी भाषाओं के लिए विश्वव्यापी इलेक्ट्रॉनिक अधिकार भी खरीदे हैं।

    फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली है। पेन मरुधर फिल्म को नॉर्थ टेरिटरी में डिस्ट्रीब्यूट करेंगे। तेलुगु भाषा की यह पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के डी वी वी दानय्या द्वारा निर्मित है।

    पीरियड एक्शन फ़िल्म

    पीरियड एक्शन फ़िल्म

    यह एक पीरियड एक्शन फ़िल्म है जो स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों का एक काल्पनिक वर्णन किया गया है।

    फिल्म के स्क्रीन राइटर वी विजयेंद्र प्रसाद ने कहा- "राजामौली आरआरआर में भावनाओं और एक्शन का सम्मिश्रण कर रहे हैं। फिल्म में फाइट सीक्वेंस इंटेंस इमोशन्स को जगाएंगे और मुझे यकीन है कि दर्शक इससे हैरान हो जाएंगे।"

    English summary
    Ram Charan, Jr NTR, Alia Bhatt and Ajay Devgn's RRR release delayed by a week as late actor Puneeth Rajkumar's last film James is set to release on March 17.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X