twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    रक्षाबंधन स्पेशल: मिलिए बॉलीवुड के सुपरहिट भाई-बहनों से

    |

    रक्षाबंधन केवल धागों का नहीं बल्कि भावनाओं का त्यौहार है। और भावनाओं को पर्दे पर उतारने में बॉलीवुड को महारथ हासिल है। अपनी आंखे बंद कीजिये और याद करिये वो गाना जो पर्दे पर आपको भाई-बहन की नोंक-झोंक और प्यार की याद दिलाये । कुछ को याद आयेगा.. बहना को भाई की कलाई पर...तो कोई गुनगनायेगा ...फूलों का तारों का... जिसको गाते हुए आपकी आंखे खुशी से चमक उठेगी।

    चेहरे पर एक कोमल मुस्कान अतित के पन्नों में जाकर कुछ मीठी यादों को आंखो के सामने उजागर कर देगी। वक्त बदला है, फिल्मों की शैली बदल गयी है। लेकिन आज भी भाई-बहन के रिश्ते की महक ज्यों-त्यों हैं। पहले की फिल्मों में भाई अगर छोटा है तो वो बहन के और बहन अगर छोटी है तो वो भाई के पैर छुआ करती थी लेकिन आज की फिल्मों में भाई-बहन एक साथ हाथ मिलाकर गले लगते हैं।

    कल तक फिल्में भईया या दीदी से भरी दिखायी देती थी तो आज फिल्मों में 'ब्रो' और 'सिस' का रिवाज है। लेकिन कल भी ये रिश्ता उतना ही चंचल था जितना की आज है। कल भी इस रिश्ते की अपनी गरिमा थी तो आज भी ये रिश्ता दिल के बेहद करीब है।

    काजल फिल्म का वो गाना...जिसमें अपने भाई की राह देखती अभिनेत्री मीना कुमारी गुनगुनाती है कि मेरे भईया..तेरे बदले में जमाने की कोई चीज ना लो.. आज भी दिल को दस्तक और आंखो में नमी देकर जाता है। तो वहीं डेरी मिल्क के एड में भाई-बहन के झगड़े हर किसी को अपनी कहानी याद दिला देते हैं।

    यूं तो बॉलीवुड में कई जोड़ियों ने धमाल मचाया लेकिन कुछ भाई-बहन ऐसे हैं जिन्होंने अपनी सफलता से ना केवल अपने मां-बाप को गौरवान्वित होने का मौका दिया बल्कि भाई-बहन के रूप में एक मिसाल भी कायम की है।

    आईये जानते हैं बॉलीवुड के टॉप भाई-बहन की जोड़ियों के बारे में..

    English summary
    Raksha Bandhan is very beautiful Festival.. Here are Bollywood's real life brothers and sisters. Raksha Bandhan is very special For Them.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X